सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर की ज्वलंत समस्याओं पर हुई चर्चा

बेगूसराय नगर परिषद बखरी के सामान्य बोर्ड की बैठक तैलिक वैश्य भवन के सभागार में हुई। मुख्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:19 PM (IST)
सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर की ज्वलंत समस्याओं पर हुई चर्चा
सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर की ज्वलंत समस्याओं पर हुई चर्चा

बेगूसराय : नगर परिषद बखरी के सामान्य बोर्ड की बैठक तैलिक वैश्य भवन के सभागार में हुई। मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में शहर की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के बाद इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नगर पार्षद सिधेश आर्य ने शहर में जल जमाव का मामला उठाते हुए कहा कि बगैर निकासी की व्यवस्था किए, करोड़ों रुपये की लागत से शहर में सैकड़ों की तादाद में सहायक नालियों का निर्माण कर दिया गया है। जबकि प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद मुख्य बाजार में नाला का निर्माण अधर में लटका हुआ है। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी शहर झील में तब्दील हो जाती है। वहीं दर्जनों घरों में नाला का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। युवा भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी पार्षद नीरज नवीन ने मुख्य बाजार में जल निकासी की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए महादेव स्थान चौक से पुरानी दुर्गा स्थान चौक होते हुए आंबेडकर चौक तक मुख्य बाजार में नाला निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आजतक तथा नगर पंचायत के गठन के लगभग 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी मुख्य बाजार के दक्षिणी छोर पर नाला निर्माण नहीं हुआ है। जबकि शहर का यह सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस छोर के हर घर से नगर परिषद को होल्डिग टैक्स, पेशाकर आदि मिलता है। शहर में सबसे ज्यादा व्यापार और अधिकतम निवास भी इसी छोर पर है। यहां पर नाला निर्माण के बाद लगभग दर्जन भर गलियों के नाले का पानी इसमें बहाया जा सकेगा तथा जलनिकासी की सभी बड़ी समस्या का निदान हो सकेगा। परंतु, नगर परिषद द्वारा आजतक मुख्य बाजार में नाला निर्माण का प्रयास प्रमुखता से नहीं हो पाया। जबकि बिहार सरकार द्वारा शहरों में समुचित जल निकासी के लिए कई योजनाएं चलाई है। पार्षद ने नगर परिषद से आग्रह किया कि नाला निर्माण की विस्तृत योजना डीपीआर बनाकर बिहार सरकार को भेजकर राज्य योजना की अपनी हिस्सेदारी मांग कर नाला का निर्माण शीघ्र करवाए। सदन ने नाला निर्माण के इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया तथा नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने कनीय अभियंता दिलीप कुमार को जल्द से जल्द डीपीआर बनाने का आदेश दिया एवं नाला निर्माण के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग को भेजने का संकल्प लिया। इसके अलावा उप मुख्यपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ मंटुन ने वार्डों में नाला सफाई में एजेंसी की टाल-मटोल, पार्षद बेबी केशरी ने शहर में बंद पड़ी लाइटों को दुरूस्त करने, पार्षद कुमारी संगीता राय ने नल जल योजना के क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाही, पार्षद पिकी कुमारी एवं सुबोध सहनी ने कचरा निस्तारण के लिए उनके वार्ड में बनाए गए कंपोस्ट पिट को अब तक कार्यशील नहीं किए जाने आदि का मुद्दा उठाया। सदन ने सर्वसम्मति से इसे जांच कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया। पार्षदों द्वारा सफाई व्यवस्था की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी ने एजेंसी के प्रतिनिधि को सदन में ही तलब कर क्लास लगाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा रोस्टर बनाकर एक पखवाड़ा में सभी नालियों की सफाई का निर्देश दिया।

बैठक में सफाई व्यवस्था की बेहतरी के लिए रोबोट जेसीबी, हैंड ट्राली, टिपर, ट्रैक्टर, लिटर बीन्स, डस्टबिन आदि की खरीदारी का निर्णय लिया गया। वहीं चिल्ड्रेन पार्क के मुख्य द्वार पर बेकार पड़े चलंत शौचालय, टिपर आदि की नीलामी तथा शहर में वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल बनाने का भी निर्णय लिया। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व पार्षद बेबी केशरी द्वारा नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद एवं सीओ शिवेंद्र कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पार्षद आलम आरा, कुमारी वीणा, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य अनारसी देवी, उमेश रजक, मंजू राम, रीता देवी, माधुरी सिंह, कल्याणी देवी, मो. सोहैल सहित जेई दिलीप कुमार, प्रधान सहायक रामकुमार, लेखापाल अनुज मिश्रा, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, रचना, शिक्षक अशोक यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी