मतदान के दिन 3 नवंबर को एक दर्जन से अधिक जगहों पर जिले की सीमा रहेगी सील

बेगूसराय। स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन हर ऐहतियात बरत रहा है। इसी के तहत मतदान के दिन 3 नवंबर को एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जिले की सीमा को सिल रखने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:45 PM (IST)
मतदान के दिन 3 नवंबर को एक दर्जन से अधिक जगहों पर जिले की सीमा रहेगी सील
मतदान के दिन 3 नवंबर को एक दर्जन से अधिक जगहों पर जिले की सीमा रहेगी सील

बेगूसराय। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन हर ऐहतियात बरत रहा है। इसी के तहत मतदान के दिन 3 नवंबर को एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जिले की सीमा को सिल रखने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक राजेंद्र सेतु, सूर्यगढ़ा पुल के समीप, रामपुर घाट पुल, फफौत नरहन पुल, सागी जीरोमाइल चौक, सिंहमा चौक, हांड़ीचक, छबीलापुर-गुरूदासपुर, मिल्की चौक, बाजितपुर चमथा बाया नदी पुल के पास, एनएच-31 स्थित हीराटोल के पास, प्राथमिक विद्यालय रीता मुसहरी, सामुदायिक भवन चकहमीद ईदगाह के पास, सांखू पुल आरा मिल के पास, तिमुहानी मोहनपुर पुल के पास, महावीर चौक पीएचसी के पास की सीमा को सील रखने का आदेश दिया गया है। इसके लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। जारी आदेश में बिना अनुमति प्राप्त अवैध वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने का आदेश दिया गया है। इन चिन्हित स्थलों पर चेक पोस्ट एवं ड्रॉप गेट भी बनाया जाएगा।

उक्त चिन्हित स्थलों के अलावा गंगा सोगर मोड़, रसीदपुर के समीप एनएच-31, चमथा नया पुल, गुरुदासपुर मेन रोड, सोहिलवारा मेन रोड, हवासपुर ग्रामीण सड़क, हारीचक ग्रामीण सड़क, कवेया ग्रामीण सड़क, सागी एसएच 55, बगराहा ग्रामीण सड़क, फफौत ग्रामीण सड़क, शाहपुर ग्रामीण सड़क, सिंहमा ग्रामीण सड़क, बरहपुर ग्रामीण सड़क, बाजितपुर ग्रामीण सड़क, मल्हीपुर ग्रामीण सड़क, रजौड़ा फतेहल्ल ग्रामीण सड़क, विष्णुपुर अहोक ग्रामीण सड़क, मुसेपुर ग्रामीण सड़क, गढ़पुरा ग्रामीण सड़क, कौरा ग्रामीण सड़क, राहुल नगर दियारा ग्रामीण सड़क, हसनपुर ग्रामीण सड़क, सकरपुरा ग्रामीण सड़क, मौजी हरि सिंह ग्रामीण सड़क, खखरवां ग्रामीण सड़क, जैलख अभिमान, मसुदन ग्रामीण सड़क, भवानंदपुर ग्रामीण सड़क, सूर्यगढ़ा एनएच, तोफिर दियारा ग्रामीण सड़क, रामचंद्रपुर ग्रामीण सड़क, चौठैया दियारा ग्रामीण सड़क, खड़दासपुर दियारा ग्रामीण सड़क, सांखू ग्रामीण सड़क, तेतरी ग्रामीण सड़क, कोरमोचक ग्रामीण सड़क आदि को सील रखने का आदेश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी