प्रशिक्षण से शिक्षक कर सकेंगे तकनीकी समस्याओं का समाधान

बेगूसराय। गुरुवार को बीआरसी भवन सभागार में निष्ठा प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में अनुमंडल क्षेत्र के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 07:44 PM (IST)
प्रशिक्षण से शिक्षक कर सकेंगे तकनीकी समस्याओं का समाधान
प्रशिक्षण से शिक्षक कर सकेंगे तकनीकी समस्याओं का समाधान

बेगूसराय। गुरुवार को बीआरसी भवन सभागार में निष्ठा प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में अनुमंडल क्षेत्र के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक शामिल हुए।

शिक्षकों को संबोधित करते हुए समग्र शिक्षा अभियान बेगूसराय के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रामदेव महतो ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में आवश्यक सुधार को लेकर बिहार सरकार द्वारा आनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत सभी संवर्ग के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। आनलाइन प्रशिक्षण में आने वाली तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए अनुमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि शिक्षक जिला के एक्सपर्ट टेक्निकल टीम से सहायता लेकर निर्बाध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। बीईओ अरविद कुमार सिन्हा ने शिक्षकों से गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर निष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही तकनीकी विशेषज्ञ से इंस्पायर अवार्ड के बारे में भी आवश्यक जानकारी लेने की सलाह दी। मौके पर उपस्थित तकनीकी विशेषज्ञ कुंदन कुमार नवीन और कन्हैया कुमार ने शिक्षकों से आनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाली गतिरोध के बारे में जानकारी ली। फिर एक-एक कर शिक्षकों की सारी समस्याओं का समाधान किया। साथ ही इंस्पायर अवार्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। मौके पर राजू प्रसाद, एकाउंटेंट एजाज रसूल, संकुल समन्वयक दिलीप चौरसिया, प्रधानाध्यापक रत्नेश ललन, राजेश कुमार सिंह, कल्पना कुमारी, सुनील कुमार, रमन कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, बालेश्वर राम सहित बड़ी संख्या में माध्यमिक उच्च विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी