मंझौल में शिक्षिका के घर से नकदी एवं जेवरात की चोरी

मंझौल ओपी क्षेत्र में पुलिस की हनक कमजोर होती दिख रही है। ताजा मामला मंझौल पंचायत- एक के वार्ड तीन का है जहां स्व. कमल किशोर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी शिक्षिका पिकी कुमारी के सूने घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर में रखे जेवर एवं नगदी सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:44 PM (IST)
मंझौल में शिक्षिका के घर से नकदी एवं जेवरात की चोरी
मंझौल में शिक्षिका के घर से नकदी एवं जेवरात की चोरी

संसू, मंझौल (बेगूसराय) : मंझौल ओपी क्षेत्र में पुलिस की हनक कमजोर होती दिख रही है। ताजा मामला मंझौल पंचायत- एक के वार्ड तीन का है, जहां स्व. कमल किशोर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी शिक्षिका पिकी कुमारी के सूने घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर में रखे जेवर एवं नगदी सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। चोरी का पता तब चला जब उक्त शिक्षिका शनिवार को अपने घर मंझौल लौटीं। वह खगड़िया जिले की गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में पदस्थापित हैं।

वे जब घर का दरवाजा खोल अंदर गईं तो सारा सामान बिखरा पड़ा देखा। घर के अंदर रखे ट्रंक, बक्से तथा गोदरेज आदि का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सामान बाहर में बिखरा पड़ा था। पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि पांच भर सोने के जबरात, लगभग 25 हजार रुपये नकद सहित कपड़े, जमीन के कागजात, कई सर्टिफिकेट सहित अन्य सामान चोर चुरा कर ले गए। उन्होंने घटना की जानकारी लोगों को दी। घटना की सूचना पाकर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार एवं मंझौल ओपी की पुलिस जांच में पहुंची। चोरी गए सामानों का मिलान करने के बाद थाना को लिखित आवेदन दिया जाएगा। मौके पर मंझौल पंचायत- एक के मुखिया प्रतिनिधि विपिन सिंह, पूर्व मुखिया कुमार अनिल आदि मौजूद थे।

तीन आरोपित गिरफ्तार

संसू, बलिया (बेगूसराय) : बलिया पुलिस ने एससीएसटी एवं मारपीट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि किसनपुर दियारा से मारपीट मामले के आरोपित बमबम यादव की पत्नी समता देवी एवं एससीएसटी मामले के आरोपित बड़ी बलिया निवासी मो. चांद के पुत्र मो. टेंपो उर्फ कलाम एवं मो. लडन उर्फ महताब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया।

chat bot
आपका साथी