तरंग प्रतियोगिता में दिखा छात्र-छात्राओं का जलवा

प्रखंड स्तरीय स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:57 AM (IST)
तरंग प्रतियोगिता में दिखा छात्र-छात्राओं का जलवा
तरंग प्रतियोगिता में दिखा छात्र-छात्राओं का जलवा

बेगूसराय। प्रखंड स्तरीय स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुख किरण कुमारी, बीडीओ अनुरंजन कुमार, बीईओ वैद्यनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा, स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ्य मन के लिए खेल आवश्यक है। खेल बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामानता का भाव जागृत करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्रामीण परिवेश में स्थापित संकुल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता में भाग लिया एवं बेहतर प्रदर्शन का जलवा दिखाकर सफलता का परचम लहराया। 14 वर्ष आयु वर्ग में सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मवि चकवा के छात्र अबोध कुमार, बालिका वर्ग में उमवि मुसहरी की छात्रा वीणा कुमारी, 17 वर्ष आयु वर्ग में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र मोहम्मद नौशाद एवं छात्रा सपना कुमारी, दो सौ मीटर दौड़ में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर का छात्र अशरफ अली एवं बालिका वर्ग में उमवि सदर बाजार की छात्रा निम्मी परवीन, उमवि मसुराज के छात्र विमलेश कुमार, माध्यमिक स्तर में तथा श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की छात्रा रानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर दौड़ में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल के छात्र चमन कुमार तथा मध्य विद्यालय बेगमपुर की छात्रा निशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग के चार सौ मीटर की दौड़ में दुर्गा उच्च छात्र अमृतेश कुमार, किसान उच्च विद्यालय ताराबरियारपुर की छात्रा खुशबू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ में दुर्गा उच्च विद्यालय के छात्र विकास कुमार एवं किसान उच्च विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में दुर्गा उच्च विद्यालय के छात्र राजन कुमार एवं किसान उच्च विद्यालय की छात्रा शकीला खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र रुपेश कुमार, मवि बिदुलिया के ब्रजेश कुमार, उच्च विद्यालय ताराबरियारपुर की छात्रा कुमकुम कुमारी एवं मवि मिर्जापुर की छात्रा ऋतु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ऊंची कूद में गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल के छात्र कृष्णा कुमार एवं मवि खोदावंदपुर की छात्रा सोनी कुमारी, उच्च विद्यालय ताराबरियारपुर के छात्र राजा कुमार एवं दुर्गा उच्च विद्यालय की छात्रा नगीना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में शारदा बाल बिहार बजही के शत्रुघ्न कुमार, बिदुलिया की छात्रा तारा कुमारी, उच्च वर्ग में ताराबरियारपुर के राजेश कुमार एवं मेघौल की खुशबू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में शशिभूषण कुमार, निभा कुमारी, मनीष कुमार एवं प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मध्य स्तरीय बाधा दौड़ में उमवि कन्या मटिहानी के छात्र विकास कुमार एवं उमवि सागीडीह की छात्रा सजनी कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। आगत अतिथियों का स्वागत बीईओ वैद्यनाथ प्रसाद ने किया। मंच संचालन राजेश कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद अखलाक ने किया।

chat bot
आपका साथी