अभ्यर्थी नामांकन के दौरान हेल्प डेस्क का लाभ उठाएं : बीडीओ

बेगूसराय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में अभ्यर्थियों के द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:12 PM (IST)
अभ्यर्थी नामांकन के दौरान हेल्प डेस्क का लाभ उठाएं : बीडीओ
अभ्यर्थी नामांकन के दौरान हेल्प डेस्क का लाभ उठाएं : बीडीओ

बेगूसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। नामांकन दाखिल करने के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी तरह से कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए आठ हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां से अभ्यर्थी सहयोग ले सकते हैं एवं अपने नामांकन पत्रों की जांच करवा सकते हैं। उक्त बातें गुरुवार को हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर कर्मियों एवं उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह एवं वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने कहीं। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से सभी तरह के मूल एवं प्राथमिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि डेस्क संख्या एक पर पिपरा देवस एवं मोसादपुर, डेस्क संख्या दो पर मल्हीपुर दक्षिण एवं सिमरिया-दो, डेस्क संख्या तीन पर सिमरिया दो एवं मैदा वभनगामा, डेस्क संख्या चार पर पपरौर एवं सहुरी, डेस्क संख्या पाचं पर नुरपुर तथा बभनगामा, डेस्क संख्या छह पर बथौली एवं अमरपुर, डेस्क संख्या सात पर महना एवं नींगा एवं हेल्प डेस्क संख्या आठ पर केशावे पंचायत तथा समिति सदस्य बरौनी प्रखंड क्षेत्र का हेल्प डेस्क बनाया गया है। वहीं इस कार्य के निष्पादन के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय, बरौनी के किसान सलाहकार दिनेश कुमार, राकी जोन्स, नीरज कुमार, श्याम कुमार, अमन कुमार, सुशील कुमार, मिथलेश कुमार, राज कुमार, संतोष कुमार चौधरी, केशव कुमार, राज कुमार सिंह, प्रेम कुमार महतो, विजय कुमार, मकरंद कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार को लगाया गया है। पर्यवेक्षण के लिए उदय पासवान, रामाश्रय पंडित, मोहन मुरारी, वीरेश कुमार, मो. सुल्तान, संजीव कुमार, नंद यादव, देवेंद्र यादव की प्रतिनियुक्ति की गई है।

chat bot
आपका साथी