बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

बेगूसराय। बुधवार को भाजपाइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:42 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

बेगूसराय। बुधवार को भाजपाइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नावकोठी : आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे महान राष्ट्रवादी विचारक, शिक्षाविद्, क्रांतिकारी योद्धा, दूरद्रष्टा थे। एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा कहते हुए जम्मू कश्मीर में मुखर्जी ने बलिदान दिया था। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा नेता विश्वनाथ दास, मंडल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, पूर्व मुखिया रामनंदन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत गुप्ता आदि मौजूद थे।

मंसूरचक : भाजपा मंडल कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की। मौके पर महामंत्री नवनीत कुमार नमन, शिवजी प्रसाद, शक्ति केंद्र प्रभारी अमित कुमार, पूर्व महामंत्री नंदन कुमार भोला, सामाजिक कार्यकर्ता सिटू कुमार, मोहम्मद वसीम, चंद्रशेखर पासवान आदि मौजूद थे।

भगवानपुर : मोख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर गांव शक्ति केंद्र पर भाजपा पश्चिमी मंडल अति पिछडा़ मोर्चा के अध्यक्ष हरिओम राय की अध्यक्षता में डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनकी शहादत का गौरव गान करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर महामंत्री सह आइटी सेल के मंडल संयोजक अतुल राणा, रामानुज चौधरी, राजेश चौधरी, राकेश चौधरी, रवि मलाकार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

बरौनी : गौरा पंचायत- एक में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इसकी अध्यक्षता मृत्युंजय गौतम ने की। संचालन तेघड़ा ग्रामीण मंडल महामंत्री मनोहर कुमार ने किया। बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, राजेश कुमार गुड्डू, शालिनी देवी, सरोज राय, ओमप्रकाश गुप्ता, नीरज चौरसिया आदि मौजूद थे। वहीं गौरा- तीन में भाजपा तेघड़ा नगर मंडल के द्वारा पुण्यतिथि के मौके पर प्रमोद मिश्रा, पंकज कुमार, सुनील सिंह, रामप्रकाश झा, सुधीर सिंह, कन्हैया कुमार, अरुण सिंह, विजय कुमार, गजानंद उर्फ भोला झा, राधेश्याम आदि ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा बरौनी नगर मंडल के द्वारा भी डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की।

chat bot
आपका साथी