उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

बछवाड़ाबेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सूरो के छात्र- छात्राएं एवं अभिभावकों ने विद्यालय को उत्क्रमित कर उच विद्यालय का दर्जा देने को ले एनएच 28 पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। स्थानीय अभिभावक वीर बहादुर राय राजेंद्र सिंह राजीव रंजन कुमार सुधीर कुमार सिंह विजय शंकर दास पारस नाथ राय बिट्टू पोद्वार मनोज चौधरी रामाधार राय समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में एक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने के निर्देश पर गोविन्दपुर तीन पंचायत के मध्य विद्यालय सूरो का नाम प्रस्तावित किया गया था। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के मनमानी को ले मध्य विद्यालय सूरो की जगह किसी अन्य विद्यालय को उत्क्रमित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:48 PM (IST)
उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम
उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

बछवाड़ा,बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सूरो के छात्र- छात्राएं एवं अभिभावकों ने विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा देने को ले एनएच 28 पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। स्थानीय अभिभावक वीर बहादुर राय, राजेंद्र सिंह, राजीव रंजन कुमार, सुधीर कुमार सिंह, विजय शंकर दास, पारस नाथ राय, बिट्टू पोद्वार, मनोज चौधरी, रामाधार राय समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में एक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने के निर्देश पर गोविन्दपुर तीन पंचायत के मध्य विद्यालय सूरो का नाम प्रस्तावित किया गया था। बावजूद इसके शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के मनमानी को ले मध्य विद्यालय सूरो की जगह किसी अन्य विद्यालय को उत्क्रमित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय सूरो के उत्क्रमित होने से सूरो, आलमपुर, मुरली टोल, हिरायचक, भुथरी, समसीपुर भीठ, रूपसबाज कुल आठ गांव के बच्चे लाभान्वित होते है। उन्होने बताया कि विद्यालय को उत्क्रमित करने कि मांग को ले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग पटना समेत मुख्यमंत्री को आवेदन देकर मांग किया गया है । मध्य विद्यालय की छात्रा शबनम कुमारी, छोटी कुमारी, रबीना कुमारी, सुहाना कुमारी, मोनी कुमारी, चंपा कुमारी, अन्नू कुमारी, रीना कुमारी, राजीव कुमार, रामबली कुमार, रजनीश कुमार, सचिन कुमार, विक्की कुमार समेत दर्जनों की संख्या में छात्र- छात्राओ ने शिक्षा विभाग हाय- हाय, भ्रष्ट जिला प्रशासन मुर्दाबाद समेत अन्य नारे लगा कर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान करीब पांच घंटे तक एनएच 28 पर जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर तक छोटी- बड़ी वाहनों कि लंबी कतार लग गई । सड़क जाम की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना प्रभारी पशुराम सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीण व छात्र- छात्राओं को काफी समझाने- बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण व छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार, अंचलाधिकारी सूरज कांत, जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद दुलारचंद्र सहनी, पूर्व जिला परिषद् सदस्य रामोद कुंवर, पंचायत के मुखिया शंकर साह ने आक्रोशित लोगो को समझा- बुझाकर वरीय पदाधिकरी से बात कर मध्य विद्यालय सूरो को उत्क्रमित करने के अश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया।

chat bot
आपका साथी