अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय। बखरी के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्राओं तथा अभाविप बखरी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने अवैध वसूली के खिलाफ बखरी-बेगूसराय मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:14 PM (IST)
अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम
अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय। बखरी के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्राओं तथा अभाविप बखरी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने अवैध वसूली के खिलाफ बखरी-बेगूसराय मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिस सिंह परमार एवं नगर मंत्री अनुराग केशरी ने कहा कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं से आर्थिक दोहन चरम पर है। विगत दो माह पूर्व वर्ग दशम में फार्म भरने के नाम पर बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से इतर प्रत्येक छात्राओं से 165 रुपये की अवैध वसूली की गई। विद्यार्थी परिषद द्वारा घेराव करने पर बीईओ ने हस्तक्षेप कर एचएम को एक हफ्ते के भीतर कैंप लगाकर अधिक वसूली गई राशि लौटाने का आदेश दिया गया था, परंतु महीनों बीत जाने के बाद अधिकांश छात्रों को पैसा नहीं लौटाया गया और न ही इस बाबत रसीद ही दी गई है। मीडिया प्रभारी अनुभव आनंद एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार ने कहा कि उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिमोट कंट्रोल से विद्यालय संचालित करती हैं। छात्राओं द्वारा हो रहे हंगामे के बीच विद्यालय कार्य अवधि के दौरान ही एचएम कल्पना कुमारी विद्यालय से गायब हो गईं। सड़क जाम से करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद बखरी एसडीओ की पहल पर सीओ शिवेंद्र कुमार, बीईओ अरविद सिन्हा, पुअनि सिटू कुमार ने एचएम पर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। मौके पर नगर सहमंत्री रविद्र कुमार, हैप्पी जालान, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रुकेश कुमार, मदन मुरारी, विकास मेहता, आकाश गुप्ता, गौतम राठौड़, नीरज राय, नगर छात्रा प्रमुख शिल्पी राठौर, नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, सोनम कुमारी, रूपम कुमारी, आफरीन परवीन, अंजलि कुमारी, संगीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी आदि छात्राएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी