त्रिपक्षीय समझौते के उपरांत एनटीपीसी बरौनी में हड़ताल समाप्त

बेगूसराय भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी में म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:28 PM (IST)
त्रिपक्षीय समझौते के उपरांत एनटीपीसी बरौनी में हड़ताल समाप्त
त्रिपक्षीय समझौते के उपरांत एनटीपीसी बरौनी में हड़ताल समाप्त

बेगूसराय : भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी में मजदूरों की हड़ताल टूट गई। 26 जुलाई को केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त के समक्ष बीएमएस प्रतिनिधियों एवं एनटीपीसी प्रबंधक के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ। इसमें एएलसी केंद्रीय, एनटीपीसी डीजीएम, एचआर शशि शेखर एवं जिला मंत्री बीएमएस सुनील कुमार, बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के जिला मंत्री रामकुमार महर्षि सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। समझौते के दौरान पावर मैक से संबंधित समस्याओं का निराकरण एनटीपीसी के माध्यम से आगामी 30 अगस्त तक निष्पादित किया जाएगा। ओएसएम कंपनी में मजदूरों का 20 प्रतिशत बकाया राशि तथा केरीकोन कंपनी के मजदूरों का 18 दिन की बकाया राशि का भुगतान 14 अगस्त तक यूपीएल के माध्यम से करने की सहमति बनी। एसएन सिंह एवं केएसवाइ में कार्यरत मजदूरों का फाइनल सेट्लमेंट की बकाया राशि बैंक अकाउंट के जांचोपरांत किया जाएगा। बीएससी कंपनी के छंटनीग्रस्त नौ मजदूरों को नौकरी पर वापसी के लिए आवश्यक पहल शीघ्र की जाएगी। सभी एनटीपीसी में कार्यरत मजदूरों का सितंबर माह से पे-स्लिप देने पर सहमति बनी। एनटीपीसी एचआर दिनकर शर्मा के द्वारा मजदूरों को आश्वस्त किया गया कि कोई भी मजदूर सादा वेज पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करें और अनुभव प्रमाण पत्र जैसे कागजात जमा करने की बात खारिज भी की गई। जिला मंत्री सुनील कुमार ने मजदूरों को एकता बनाए रखने की अपील की। जिला मंत्री सुनील कुमार की आवश्यक पहल के उपरांत मजदूरों की हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। मौके पर बरौनी खाद प्रतिष्ठान के महामंत्री रामकुमार महर्षि, एनटीपीसी बरौनी मजदूर संघ के महामंत्री लालधारी राय, जयनंदन निषाद ऑपरेटर अनंत कुमार, सुमित कुमार सिटू ,अभिजीत आनंद, रोशन कुमार, पवन कुमार, अभिनीत कुमार, अरुण सिंह, विलास यादव ,अरविद राय, अंजनी कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रदीप राय, हरिओम कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी