आदर्श आचार संहिता संबंधी निर्देशों का सख्ती से कराएं अनुपालन : डीएम

बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा ने पंचायत आम निर्वाचन को ले गठित कोषांगों के अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 10:19 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता संबंधी निर्देशों का सख्ती से कराएं अनुपालन : डीएम
आदर्श आचार संहिता संबंधी निर्देशों का सख्ती से कराएं अनुपालन : डीएम

बेगूसराय : डीएम अरविद कुमार वर्मा ने पंचायत आम निर्वाचन को ले गठित कोषांगों के अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता संबंधी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी एसडीओ, सभी डीएसपी, सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने तथा कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। वे पंचायत आम निर्वाचन को ले गठित कोषांगों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में समीक्षा के दौरान आदर्श आचार संहिता से संबंधित शून्य प्रतिवेदन पर उन्होंने खेद प्रकट किया। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए उन्होंने एफएसटी एवं एसएसटी के गठन का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर कुल 19 हजार 803 कर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है। इन कर्मियों के लिए 3 से 15 सितंबर के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षण सामग्री तथा कोविड संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आदि की उपलब्धता भी प्रशिक्षण स्थल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बज्रगृह प्रबंधन कोषांग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अविलंब बज्रगृह स्थल के चयन के साथ-साथ उन स्थलों पर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। निर्वाचन के लिए ईवीएम एवं अन्य सामग्रियों के साथ-साथ पीसीसीपी डिस्पैच एवं मतगणना के लिए भी सभी आवश्यक कार्रवाईयों पर बैठक में विमर्श किया गया। वाहन प्रबंधन कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्वाचन कार्यों में आवश्यक वाहनों का आकलन करने तथा आवश्यकता अनुसार उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, ईवीएम कोषांग, मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग समेत अन्य कोषांगों की समीक्षा भी डीएम ने की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में एडीएम मो. बलागउद्दीन, डीडीसी सुशांत कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता संदीप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, जिला नजारत उप समाहर्ता संजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी