पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित हुई कई खेल प्रतियोगिताएं

बेगूसराय पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर शाम्हो में टी-20 बरौनी में कबड्डी एवं बीहट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:09 PM (IST)
पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित हुई कई खेल प्रतियोगिताएं
पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित हुई कई खेल प्रतियोगिताएं

बेगूसराय : पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर शाम्हो में टी-20, बरौनी में कबड्डी एवं बीहट में बॉल बैडमिटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

शाम्हो : कल्याण सिंह प्लस टू विद्यालय के मैदान में पुलिस पब्लिक समापन सप्ताह के अवसर पर टी-20 मैच में पब्लिक एवं प्रशासन की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पब्लिक टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 10 छक्के और आठ चौकों की मदद से 148 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 149 रनों का पीछा करने उतरी बिहार पुलिस-प्रशासन की टीम 145 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच पब्लिक टीम के गुलशन कुमार को दिया गया। मैच से पूर्व शाम्हो थानाध्यक्ष अरविद कुमार एवं युवा समाजसेवी सह मैच आयोजनकर्ता कन्हैया कुमार उर्फ टन्नू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बताते चलें कि 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान कई खेल गतिविधि आयोजित की गई। विगत 23 फरवरी को उच्च माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर बरारी बिजुलिया में कन्हैया कुमार एवं थाना प्रभारी के संयुक्त प्रयास से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। बीहट : बिहार पुलिस सप्ताह के समापन अवसर पर एफसीआइ ओपी परिवार द्वारा ओपी मैदान में एक दिवसीय फ्रेंडली बॉल बैडमिटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बाल केंद्र किलकारी एवं बीहट के बीच मैच खेला गया। मैच के दौरान बालक एवं बालिका ने एक साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पहले सेट में किलाकारी ने बीहट को 35-30 , दूसरे सेट में दमदार वापसी करते हुए बीहट की टीम ने किलकारी को 35-23 से जबकि तीसरे सेट में बीहट ने किलकारी मैच 35-32 अंकों से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अंकित कुमार को दिया गया। किलकारी टीम में छोटू, शशांक, आर्यन, रोहित जबकि बालिका में कोमल ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीहट की टीम से कप्तान अंकित, अभिषेक, राहुल, राजू एवं पूनम ने भी बेहतरीन खेल दिखाए। निर्णायक की भूमिका में राजा कुमार थे। इस अवसर पर खेल सम्मान से सम्मानित पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने खिलाड़ियों में छोटू, शशांक, गुलशन, युक्ता रानी एवं स्मृति शेष आकाश शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजीव लाल, नगर परिषद बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने किया। मैच समापन के उपरांत खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार दिया गया। मौके पर जिला बॉल बैडमिटन के सचिव विकास कुमार, किलकारी के समन्यवक कुणाल कुमार, संजीत, रविद्र, मोनू, पुअनि प्रदीप पाठक, अजय कुमार, सुरेश पासवान आदि मौजूद थे। अंत में बॉल बैडमिटन खिलाड़ी स्मृति शेष आकाश कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बरौनी : फुलवड़िया थाना के सौजन्य से नेशनल स्पो‌र्ट्स क्लब बरौनी द्वारा स्थानीय आरकेसी प्लस-टू विद्यालय फुलवड़िया के मैदान में बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पसपुरा, आयोध्या, शोकहरा, बरौनी एवं सबौरा की टीमें शामिल हुई। फाइनल मैच शोकहरा एवं बरौनी की टीम के बीच खेला गया। शोकहरा की टीम ने बरौनी की टीम को 43-29 से पराजित कर फाइनल जीत लिया। इस अवसर पर एसडीपीओ तेघड़ा ओमप्रकाश, फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी, रविद्र प्रसाद, शिवनंदन सिंह, डॉ. चंद्रभूषण त्रिवेदी, परमानंद सिंह, बाबूसाहेब मिश्र, दीपक कुमार, भाजपा नेता पंकज कुमार, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार, पूर्व जिप सदस्य उमेश सिंह, निर्णायक अमरेश कुमार पासवान, पवन कुमार, नंदन कुमार, पुलकित कुमार, आशुतोष कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी