जिले के स्थापना दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन

बेगूसराय। 02 अक्टूबर को जिले का स्थापना दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी। इस बार स्थापना दिवस पर खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं होगा। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:25 PM (IST)
जिले के स्थापना दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन
जिले के स्थापना दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन

बेगूसराय। 02 अक्टूबर को जिले का स्थापना दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी। इस बार स्थापना दिवस पर खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं होगा। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थापना दिवस की तैयारी को ले आहूत बैठक में डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का आयोजन 02 अक्टूबर को होगा। उक्त तिथि को सुबह 7.00 बजे से समाहरणालय परिसर में महात्मा गांधी से संबंधित भजन-कीर्तन म्यूजिक सिस्टम के जरिए बजाए जाएंगे। इसके साथ ही सुबह 7.00 बजे से नौवीं कक्षा के ऊपर के छात्र-छात्राओं द्वारा सुभाष चौक से गांधी स्टेडियम तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सुबह 7.00 बजे ही पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक कोविड-19 टीकाकरण थीम पर आधारित वाक फार बेगूसराय का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमों को ले डीएम ने अधिकारियों को तैयारी से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रशासनिक भवनों को लाइट से सजाने, चौक-चौराहे की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में एडीएम सुरेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त मो. अब्दुल हामिद, डीडीसी सुशांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, एनडीसी संजीत कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी