18 प्लस के लिए आज शहर में दस स्थानों पर विशेष टीकाकरण कैंप

बक्सर जब कोरोन संक्रमण पीक पर था तब 18 प्लस उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आधी रात को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:57 PM (IST)
18 प्लस के लिए आज शहर में दस स्थानों पर विशेष टीकाकरण कैंप
18 प्लस के लिए आज शहर में दस स्थानों पर विशेष टीकाकरण कैंप

बक्सर : जब कोरोन संक्रमण पीक पर था, तब 18 प्लस उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आधी रात को जगकर वैक्सीन का स्लॉट बुक कर रहे थे। अब जिला प्रशासन आपकी सहूलियत के लिए स्लॉट बुक नहीं रहने पर भी टीका लगाने की व्यवस्था कर रहा है। बुधवार को जिलेभर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बक्सर शहर में ही दस केंद्र बने हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि हमलोग जितनी जल्दी वैक्सीन ले लेंगे, उतनी ही जल्दी कोरोना को हरा सकेंगे और सामान्य जिदगी वापस आ सकेगी। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान में वे युवा भी आकर टीका ले सकेंगे, जिनका पहले से स्लॉट बुक नहीं है। किसी को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलेवासी कोरोना पर जल्द विजयी पाने के लिए टीका लेने में जितना उत्साह दिखाएंगे, उतना ही टीका हमलोगों को उपलब्ध होगा और सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान किया जा सकेगा। विशेष अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार की शाम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमा स्वरूपम के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें उन्होंने 34 वार्ड के लोगो को वैक्सिन लगवाने की अपील की। अधिकारी ने बताया की सभी वार्ड में 18 साल से ऊपर के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक कोविड का टीका नही लिया है, वे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, फोटोयुक्त राशन कार्ड आदि के साथ आकर टीका लगवा सकते हैं। उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुंचा कर टीका लगवाने की जिम्मेवारी नप कर्मियों को दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को अति आवश्यक समझे जिससे शहर को कोरोना मुक्त किया जा सके।

नगर मेंकहां-कहां लगेगा टीका वार्ड स्थान

33,34 एलबीटी कालेज

4,5,6,7,8 नया बाजार , प्रखंड कार्यालय

13, 27 रेड क्रॉस में

14,15,18,19,23 जेएनएम कालेज, पुराना अस्पताल

9,20,11 कमलह पोखरा

24,25,26 श्रीचंद मंदिर

16,17 विश्वामित्र होटल

20,21,22,30 गौरी शंकर मंदिर

1,2,3,12 विद्युत विभाग कार्यालय

28,29,31,32 सिटी मैरेज हाल,वी मार्ट के पीछे

chat bot
आपका साथी