समस्याओं का अविलंब निदान करें : डीएम

बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा ने अधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखने तथा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:01 PM (IST)
समस्याओं का अविलंब निदान करें : डीएम
समस्याओं का अविलंब निदान करें : डीएम

बेगूसराय : डीएम अरविद कुमार वर्मा ने अधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखने तथा तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। क्षेत्र विशेष में नदियों के जल प्रवेश के कारण लोगों को होनेवाली समस्याओं का निदान करने का निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिया। वे सोमवार को वीडियो कान्फ्रेसिग के जरिए संभावित बाढ़ की तैयारियों की समक्ष बैठक कर रहे थे। बैठक में खोदावंदपुर अंचल अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध से नुरूल्लहपुर, मिर्जापुर, बरियारपुर पश्चिमी सहित अन्य गांव के निकट जल रिसाव से उत्पन्न स्थिति के संबंध में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा जांच के दौरान रिसाव के कोई मामले नहीं पाए गए। जबकि मंझौल एसडीओ ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से आर्टिजन घटनाक्रम के कारण चापाकल से स्वयं पानी निकलने एवं वर्षा के कारण जल जमाव से समस्या उत्पन्न हुई है, जिसके निदान के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न सड़क, पुल, पुलिया आदि के मरम्म्त से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की। इस दौरान ग्रामीण कार्य प्रमंडल मंझौल-बखरी के कार्यपालक अभियंता ने गढ़पुरा-एकंबा पथ में कार्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दी। वहीं ग्रामीण कार्य प्रमंडल बलिया के कार्यपालक अभियंता ने इस्फा पुल एप्रोच पथ के मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाने की सूचना दी। समीक्षा के उपरान्त डीएम ने कावर नहर पर पुल निर्माण से संबंधित डायवर्सन, बेगूसराय-समस्तीपुर को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क, नावकोठी से रजाकपुर जाने वाली सड़क, मेघौल उच्च विद्यालय चौक से कुंभी गांव होते हुए गढ़पुरा थाना तक जाने वाली पथ को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी