कीचड़ में फिसल कर गिरने से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत

बेगूसराय। शुक्रवार की सुबह रतनपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर धर्मशाला के सामने स्कूटी समेत गिरने से एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पहचान नगर थाना क्षेत्र के न्यू चाणक्य नगर निवासी स्व. शिवनंदन सिंह के 65 वर्षीय पुत्र शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:42 PM (IST)
कीचड़ में फिसल कर गिरने से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत
कीचड़ में फिसल कर गिरने से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत

बेगूसराय। शुक्रवार की सुबह रतनपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर धर्मशाला के सामने स्कूटी समेत गिरने से एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पहचान नगर थाना क्षेत्र के न्यू चाणक्य नगर निवासी स्व. शिवनंदन सिंह के 65 वर्षीय पुत्र शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इधर पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह ने चट्टी रोड की जर्जरता को वृद्ध की मौत का कारण बताते हुए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। स्वजनों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर के मूल निवासी शालिग्राम सिंह वार्ड 38 स्थित मकान में रहते थे। शुक्रवार की सुबह मवेशी के लिए सामान लेने चट्टी गए थे। लौटने के क्रम के चप्पल कीचड़ में फिसल गया और वे सड़क पर गिर गए। पुलिस ने सिर की बाईं तरफ कान और कान के पीछे चोट का निशान पाया है। आशंका जताई जा रही है कि सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं। जानकारी मिलते ही वार्ड 38 के निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और सदर अस्पताल पहुंच स्वजनों को ढांढस बंधाया।

कहती हैं ओपीध्यक्ष : रतनपुर ओपीध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासे के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मौत

बेगूसराय। गुरुवार की देर शाम सिघौल ओपीक्षेत्र के पचंबा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ई रिक्शा में ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मंझौल निवासी बबलू यादव का 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस संबंध में सिघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी