कपड़ा दुकान में लूटकांड का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

बेगूसराय। बीते दिनों फुलवड़िया थाना क्षेत्र के दो कपड़ा दुकान में बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में फुलवड़िया पुलिस ने एक अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर बिचला टोल निवासी विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ तेघड़ा ओम प्रकाश ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:11 PM (IST)
कपड़ा दुकान में लूटकांड का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
कपड़ा दुकान में लूटकांड का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

बेगूसराय। बीते दिनों फुलवड़िया थाना क्षेत्र के दो कपड़ा दुकान में बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में फुलवड़िया पुलिस ने एक अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर बिचला टोल निवासी विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ तेघड़ा ओम प्रकाश ने दी।

उन्होंने बताया कि 13 मार्च 2021 की रात्रि में फुलवड़िया बाजार स्थित बसंत वस्त्रालय में बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और दो हजार रुपये का कपड़ा लिये। कपड़ा दुकानदार के द्वारा जब रुपये की मांग की गई तो अपराधियों ने उसके कनपट्टी में पिस्तौल सटा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार के द्वारा फुलवड़िया थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा सीसी कैमरे की फुटेज सहित अनुसंधान के क्रम में मधुरापुर बिचला टोला निवासी विकेश कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। विकास ने यह भी स्वीकार किया कि विगत 12 मार्च को बरौनी चौक स्थित कॉटन व‌र्ल्ड रेडीमेड कपड़ की दुकान में भी उसने अपने दो अन्य साथी गुलशन कुमार एवं अमन कुमार के साथ मिलकर जो सभी मधुरापुर बिचला टोल के निवासी थे, लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी के पास से दो मोबाइल, कपड़े, गंजी, फूल टी-शर्ट आदि बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, पुनि रामनिवास, फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी, पुअनि बैकुंठ पासवान, पुअनि विमलेश कुमार, फुलवड़िया थाना के रिजर्व गार्ड, अंगरक्षक संतोष कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी