कोविड-19 का अनुपालन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले अधिकारियों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:55 PM (IST)
कोविड-19 का अनुपालन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
कोविड-19 का अनुपालन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में डीएम ने मौजूद अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय एवं त्रुटिहीन आयोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आयोजन के दौरान कोविड-19 का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। बैठक में उन्होंने आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप-रेखा एवं उसके अनुरूप तैयारियों की समीक्षा भी की। प्रभातफेरी के आयोजन में सीमित संख्या में नौवीं कक्षा से ऊपर के स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। उस दिन शहीद स्मारक एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों एवं महादलित टोलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। गांधी स्टेडियम में स्वास्थ्य, शिक्षा, उत्पाद, कृषि, डीआरडीए, पीएचईडी, आइसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, श्रम विभाग एवं बरौनी डेयरी द्वारा गांधी स्टेडियम में झांकी निकाली जाएगी, जिसका थीम कोरोना वायरस से बचाव एवं अन्य संबंधित मामले होंगे। डीएम ने गांधी स्टेडियम में परेड समारोह, बैरिकेटिग, विधि व्यवस्था आदि से संबंधित निर्देश भी दिया। महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में जिला प्रशासन एवं आम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन का निर्णय लिया गया। मौके पर डीडीसी सुशांत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, जिला स्थापना उप समाहर्ता संदीप कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनंदा कुमारी समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी