सांसद के सपनों को साकार करने में जुटा रिफाइनरी प्रबंधन

बेगूसराय केंद्रीय मंत्री सह सांसद जिले के विकास को हर वो कदम उठा रहे हैं जिससे जिला अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 05:23 PM (IST)
सांसद के सपनों को साकार करने में जुटा रिफाइनरी प्रबंधन
सांसद के सपनों को साकार करने में जुटा रिफाइनरी प्रबंधन

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री सह सांसद जिले के विकास को हर वो कदम उठा रहे हैं, जिससे जिला और जिलावासियों की स्थिति मजबूत हो सके। जानकार कहते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है, यह लहर बच्चों के लिए सबसे अधिक घातक साबित हो सकता है। इसका ध्यान में रखते हुए सांसद ने बेगूसराय के बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हो गए हैं। यही कारण है कि वे विगत कई दिनों से निरंतर जिला में बच्चों का स्पेशल कोविड वार्ड निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोलियम मंत्री और बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन के साथ संयुक्त बैठक की थी।

शुक्रवार की दोपहर केंद्रीय मंत्री के सपनों में रंग भरने की दिशा में बरौनी प्रबंधन ने पहला कदम उठाया है। रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री स्वयं उच्चाधिकारियों की टीम के साथ सदर अस्पताल में बच्चों के स्पेशल कोविड वार्ड के निर्माण की संभावनाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल 50 बेड के चाइल्ड स्पेशल कोविड वार्ड के निर्माण को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन ने जगह और नक्शा मांगा गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मांगे गए कागजात के बाद कोविड वार्ड निर्माण की दिशा में आगे कदम बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के निर्देशानुसार उन्होंने सदर अस्पताल विजिट कर लिया है, रिफाइनरी प्रबंधन देश और देशवासियों के हित में हमेशा से समर्पित रहा है। वहीं, सदर अस्पताल पहुंची ईडी और रिफाइनरी के उच्चाधिकारियों को अस्पताल अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने पोस्टमार्टम गृह और चाइल्ड वार्ड के बीच स्थित स्थल को दिखाया और उसके ऊपरी तल पर 25 बेड के कोविड सेंटर के निर्माण के स्पेस की बात कही। उसके अतिरिक्त पोस्टमार्टम गृह के निकट भी कुछ बेड, चिकित्सक कक्ष, ऑक्सीजन कक्षा सहित अन्य कक्षों के निर्माण का सुझाव ईडी को दिया।

chat bot
आपका साथी