दूसरे दिन भी जारी रहा रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य

बेगूसराय बरौनी -कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल- उमेशनगर के मध्य किलोमीटर संख्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:31 PM (IST)
दूसरे दिन भी जारी रहा रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य
दूसरे दिन भी जारी रहा रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य

बेगूसराय : बरौनी -कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल- उमेशनगर के मध्य किलोमीटर संख्या 134/04-133/34 के समीप रेल ट्रैक के नीचे का तीन फीट से अधिक मिट्टी धंसने के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी रेल परिचालन प्रभावित रहा। एक ओर जहां डाउन लाइन की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन रूट परिवर्तित करके किया गया, वहीं दूसरी ओर पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया। पैसेंजर ट्रेन रद होने से दैनिक रेलयात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बरौनी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों, बुकिग कार्यालय के सामने व बस पड़ाव के समीप रेलयात्री अपने-अपने गंतव्य को जाने के लिए इधर-उधर भटकते देखे गए। हाजीपुर सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के दृष्टिकोण से रूट परिवर्तित करके ट्रेन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, बुधवार की देर रात तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक नौ सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03368 डाउन सोनपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन व 03316 डाउन समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन, 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03315 अप कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन व 03367 अप कटिहार-सोनपुर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। वहीं 08 सितम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 डाउन नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन, 02502 डाउन आनन्द विहार टर्मिनस-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन, 02550 डाउन आनन्द विहार-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, 02554 डाउन नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, 02564 डाउन नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन, नौ सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03206 डाउन पाटलिपुत्रा- सहरसा जनहित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, आठ सितंबर को प्रस्थान करने वाली 04032 डाउन नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, 05623 डाउन भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन,05656 डाउन वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, 05734 अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 05904 डाउन चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन, 05910 डाउन लालगढ़- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन अपने नियत रूट की बजाय परिवर्तित रूट भाया समस्तीपुर, नरहन, खगड़िया होकर गन्तव्य के लिए रवाना होगी। जबकि नौ सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02568 डाउन पटना जंक्शन- सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन, 03228 डाउन बरौनी- सहरसा स्पेशल ट्रेन, आठ सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03248 डाउन राजेन्द्र नगर- कामाख्या स्पेशल ट्रेन,13 सितंबर को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05484 डाउन दिल्ली-अलीपुरद्वार स्पेशल ट्रेन, आठ सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05633 बीकानेर जंक्शन- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, नौ सितंबर को प्रस्थान करनेवाली 08626 डाउन कोशी स्पेशल ट्रेन अपने नीयत रूट की बजाय मोकामा, किऊल, मुंगेर, सबदलपुर होकर गन्तव्य की लिए रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी