डाउन लाइन पर रेल परिचालन आज शाम चार बजे से होने की संभावना

बेगूसराय। बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के मध्य किलोमीटर संख्या 134/04-133/34 के समीप रेल ट्रैक के नीचे का मिट्टी धंसने के कारण विगत चार दिनों से सहरसा कटिहार गुवाहाटी की ओर जानेवाली डाउन लाइन की अधिकांश ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। इससे रेल यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सीपीआरओ हाजीपुर राजेश कुमार ने बताया कि पाइलिग का कार्य पूर्ण होने पर शनिवार की शाम चार बजे से डाउन लाइन पर रेल परिचालन की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:01 PM (IST)
डाउन लाइन पर रेल परिचालन आज शाम चार बजे से होने की संभावना
डाउन लाइन पर रेल परिचालन आज शाम चार बजे से होने की संभावना

बेगूसराय। बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल एवं उमेशनगर स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसने से गत चार दिनों से सहरसा, कटिहार, गुवाहाटी की ओर जानेवाली डाउन लाइन की अधिकांश ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। इससे रेल यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रभावित स्थान पर पाइलिग का कार्य पूर्ण होने पर शनिवार की शाम चार बजे से डाउन लाइन पर रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है।

बताते चलें कि सोमवार की देर रात अचानक रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी 60 मीटर की दूरी में तीन फीट धंस गई थी। रेल प्रशासन द्वारा धंसी हुई मिट्टी की जगह पर लगातार गिट्टी, छाई, मिट्टी आदि डालकर ठीक किया गया। गुरुवार को ट्रायल में ज्योंही गुड्स ट्रेन चलाई गई फिर से वहां मिट्टी धंस गई। इसके बाद उक्त स्थान पर पायलिंग करने का निर्णय लिया गया और पायलिंग का काम चल रहा है। महाप्रबंधक अनुपम कुमार एवं सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित कई वरीय अधिकारीगण घटनास्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

बरौनी-मानसी रेलखंड पर परिचालन प्रभावित रहने से शुक्रवार को 02554 डाउन नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 02564 डाउन नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल, 05734 डाउन अमृतसर-सहरसा आम्रपाली एक्सप्रेस स्पेशल, 05716 डाउन अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस स्पेशल, 05904 डाउन चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल, 09305 इंदौर-गुवाहाटी स्पेशल (साप्ताहिक), 02550 डाउन आनंद विहार-कामाख्या नार्थ-ईस्ट स्पेशल, 04070 डाउन आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस स्पेशल, 05632 डाउन जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस स्पेशल, 03206 डाउन पाटलिपुत्रा-सहरसा जनहित एक्सप्रेस स्पेशल, 05910 डाउन लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस स्पेशल, 04031 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल अपने नियमित रूट की बजाय परिवर्तित रूट भाया समस्तीपुर, रोसड़ा, खगड़िया होकर गंतव्य के लिए रवाना हुई।

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेल ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसने के कारण दोनों तरफ से पानी आ रहा है। इससे डाउन लाइन की ट्रेनें रूट परिवर्तित करके चलाई जा रही हैं। पाइलिग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। 11 सितंबर की संध्या चार बजे तक काम पूर्ण होने पर परिचालन की संभावना है।

chat bot
आपका साथी