बछवाड़ा जंक्शन के दो समपार फाटक रहे बंद

बेगूसराय बछवाड़ा जंक्शन के चलाए जा रहे रीमॉडलिग एवं नन इंटरलॉकिग कार्य को लेकर जंक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:12 PM (IST)
बछवाड़ा जंक्शन के दो समपार फाटक रहे बंद
बछवाड़ा जंक्शन के दो समपार फाटक रहे बंद

बेगूसराय : बछवाड़ा जंक्शन के चलाए जा रहे रीमॉडलिग एवं नन इंटरलॉकिग कार्य को लेकर जंक्शन के पूर्वी समपार फाटक संख्या 21 बी एवं पश्चिमी समपार फाटक संख्या 22 बी को बंद रखे जाने से रविवार को सभी गाड़ियों की आवाजाही गुमटी संख्या 23 बी होकर कराई गई। इसके लिए रेल प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा बछवाड़ा बाजार स्थित हनुमान चौक, अयोध्या टोल ठाकुरबाड़ी के समीप, धरमपुर चौक एवं बैंक बाजार स्थित पटेल चौक पर बैरिकेडिग की गई थी। इसके लिए रेल प्रशासन एवं स्थानीय सिविल पुलिस बल के जवानों की सुबह आठ बजे से चार जगहों पर लगाई गई बैरिकेडिग स्थल पर तैनाती की गई थी। बैरिकेडिग स्थल से गुमटी की ओर जाने वाले दो पहिए से लेकर ऊपर के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सहायक मंडल अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बछवाड़ा यार्ड में चलाए जा रहे नन इंटरलॉकिग कार्य के मद्देनजर गुमटी संख्या 21 बी को 28 फरवरी की सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक बंद रखा गया है। वहीं गुमटी संख्या 22 बी को 28 फरवरी की सुबह नौ बजे से एक मार्च की देर शाम आठ बजे तक बंद रखा जाएगा। इस बीच सभी गाड़ियों की आवाजाही गुमटी संख्या 23 बी होकर कराई जा रही है। इधर बछवाड़ा यार्ड में चलाए जा रहे नन इंटरलॉकिग कार्य कार्य को लेकर सोनपुर डीआरएम एके गुप्ता, एडीआरएम टू अरुण कुमार, मंडल अभियंता संजय कुमार सिंह, आरपीएफ कमांडेंट एच श्रीनिवास राव समेत अधिकारियों की टीम लगातार 24 घंटे कार्यस्थल पर कैंप कर नन इंटरलॉकिग कार्य को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कराने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी