बिजली बिल में सुधार नहीं करने पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिजली विभाग द्वारा गलत बिल भेजे जाने तथा उसमें सुधार नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने मालीपुर हनुमान मंदिर के समीप गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ को सुबह आठ बजे से ही जाम कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:37 PM (IST)
बिजली बिल में सुधार नहीं करने पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बिजली बिल में सुधार नहीं करने पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय। बिजली विभाग द्वारा गलत बिल भेजे जाने तथा उसमें सुधार नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने मालीपुर हनुमान मंदिर के समीप गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ को सुबह आठ बजे से ही जाम कर दिया है। इसकी वजह से सुबह से ही हसनपुर से बेगूसराय तथा हसनपुर-रोसड़ा को जाने वाले यात्रियों एवं वाहनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दिन के करीब 1 बजे थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप मालीपुर पहुंचकर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को बुलाकर उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए सड़क पर आवागमन को बहाल करवाया। सड़क जाम कराने वालों मुख्य रूप से महिलाएं रबर देवी, ¨रकू देवी, बबीता देवी, मंजू देवी, झुना देवी, सावित्री देवी आदि महिलाओं का कहना है कि बिजली बिल गलत तो आता ही है बिजली मीटर की री¨डग करने वाले भी नौ- दस बजे रात में आते हैं। इस संबंध में राम दयाल महतो का कहना है कि इनके यहां बिजली विभाग के द्वारा घर में लगाए गए बिजली का बिल 2 लाख 13 हजार 117 रुपये का भेज दिया गया है। जिसमें सुधार के लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं मंझौल विद्युत कार्यालय दौड़ते-दौड़ते थक गया। वहीं गलत बिजली बिल आने के संबंध में लोगों का कहना है कि कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार के रवैये से मालीपुर पंचायत के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। इस संबंध में राजीव रंजन पाठक वार्ड संख्या 5, जिनका बिजली बिल अप्रैल से सितंबर 2018 तक कुल 1 लाख 18 हजार का भेजा गया है। वहीं मोहम्मद शमीम आलम का बिजली बिल 1 लाख 17 हजार का आया है। वहीं रामदया महतो वार्ड नंबर 12 का बिजली बिल 2 लाख 13 हजार 117 रुपए का है। इस तरह से बहुत सारे लोगों का बिजली बिल गलत आ रहा है। जिसमें सुधार के नाम पर लोगों से नाजायज रकम भी मांगी जा रही हैं। सड़क जाम में शामिल लोगों में प्रमोद यादव, खुशदिल पाठक, बैजू साहु, अवधेश चौधरी, राम कल्याण पासवान, सुधीर साहू, राम नंदन दास, रामाशीष महतो, राजीव रंजन पाठक, मुकेश चौधरी, मोहम्मद जफर, उमेश साहू, उमेश पासवान ,श्याम लाल दास, राम कल्याण पासवान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी