चमथा दियारा में अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

बेगूसराय बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा गंगा के तटीय इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:56 PM (IST)
चमथा दियारा में अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
चमथा दियारा में अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

बेगूसराय : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा गंगा के तटीय इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में रविवार को पटना जिले के पंडारक थानाध्यक्ष की मौजूदगी में संयुक्त रूप से शराब कारोबारी एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसमें चमथा दियारा में बड़े पैमाने पर चल रही शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब को खुले मैदान में नष्ट कर दिया। इस दौरान शराब बनाने में उपयोग किए जाने वो सामान को भी बर्बाद कर दिया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी गंगा नदी का लाभ उठाते हुए नदी पार कर पटना जिले की ओर भाग गए।

बताते चलें कि गंगा के एक ओर बेगूसराय जिले का चमथा दियारा जबकि दूसरी ओर पटना जिला का क्षेत्र है। इससे अपराधी दोनों जिलों का फायदा उठाकर गंगा पार कर भागने में सफल हो जाते हैं। अभियान में थानाध्यक्ष अजित कुमार के अलावा पंडारक के थानाध्यक्ष, एसआइ भानु प्रताप सिंह, एसआइ उदय नारायण सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

लूट मामले में चार नामजद व सात अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

बेगूसराय : वीरपुर थाना क्षेत्र की रतनमन बभनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 13 कारीचक निवासी मोहम्मद असलम के पुत्र मो. मानावीर ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर अपने ही ग्रामीणों पर लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मो. नजरूल, मो. महसूद समेत चार नामजद एवं सात अज्ञात लोगों पर पिस्तौल, गड़ासा आदि के साथ घर पर चढकर गाली गलौज करने, मारपीट करने एवं बहन की शादी के लिए घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात, 50 हजार रुपये नकद सहित कीमती कपड़े आदि चोरी का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी