सदर अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का पीएम मोदी ने किया आनलाइन उदघाटन

बेगूसराय पीएम केयर फंड से नवनिर्मित देश के 33 आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन गुरुवार को प्रध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:14 PM (IST)
सदर अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का पीएम मोदी ने किया आनलाइन उदघाटन
सदर अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का पीएम मोदी ने किया आनलाइन उदघाटन

बेगूसराय : पीएम केयर फंड से नवनिर्मित देश के 33 आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के समारोह स्थल से आनलाइन किया। जिसमें एक बेगूसराय के सदर अस्पताल का 1000 एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट शामिल है। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने आक्सीजन प्लांट के मशीन का बटन दबाकर प्लांट का शुभारंभ किया।

इस मौके पर पीएम का संबोधन का संबोधन सुनने के पश्चात सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की देश में हुई किल्लत से सीख लेते हुए देश के लगभग हर राज्य में अबतक कुल 1124 आक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। एक लाख से अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन अस्पतालों को उपलब्ध कराया जा चुका है। गुरुवार को देश के 33 आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है। मोदी सरकार हर जिला में कम से कम एक मेडिकल कालेज खोलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से लाखों गरीबों का इलाज निश्शुल्क किया जा चुका है। बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में एक आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की घोषणा सांसद ने की है। इस क्रम में सांसद ने आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक प्रभात कुमार से आयुष्मान कार्ड एवं इलाज आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. गोपाल मिश्रा, सर्जन डा. अखिलेश कुमार, डा. नीलकमल, डीपीएम शैलेश चंद्र, डीएमईओ राजन सिन्हा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, मृत्युंजय कुमार विरेश, कृष्णमोहन पप्पु, कुंदन भारती, नवीन सिंह, प्रभाकर राय, रामशंकर पासवान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी