पीएचसी प्रभारी ने एपीएचसी परिहारा का किया निरीक्षण

बेगूसराय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमपी चौधरी ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:40 PM (IST)
पीएचसी प्रभारी ने एपीएचसी परिहारा का किया निरीक्षण
पीएचसी प्रभारी ने एपीएचसी परिहारा का किया निरीक्षण

बेगूसराय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमपी चौधरी ने शुक्रवार को एपीएचसी परिहारा का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मेहताब एवं एएनएम शिव कुमारी ओपीडी में कार्यरत पाई गईं। वही केंद्र में तैनात लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार कोविड-19 की जांच करते देखे गए। इनके सहयोग में एएनएम वंदना कुमारी भी थीं। पीएचसी प्रभारी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जो भी मरीज इलाज के लिए यहां पहुंच रहे हैं, उन्हें शारीरिक दूरी, मास्क एवं हैंड वॉश के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था तथा मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि उपचार के लिए आने वाले मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने सामान्य वार्ड, लैब एवं प्रसूति कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ विनम्रता से पेश आएं तथा उन्हें सही ढंग से उपचार दिया जाए। मौके पर सीनियर लैब टेक्नीशियन कमलेश कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, बीएचएम मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी