डीएम के निर्देश के बाद भी चल रही ठीकेदार की मनमानी

बेगूसराय गोरगामा पंचायत के कौआ कोल खड़गपुर बांध पर महीनों से सड़क व पुलिया निर्माण काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:09 PM (IST)
डीएम के निर्देश के बाद भी चल रही ठीकेदार की मनमानी
डीएम के निर्देश के बाद भी चल रही ठीकेदार की मनमानी

बेगूसराय : गोरगामा पंचायत के कौआ कोल खड़गपुर बांध पर महीनों से सड़क व पुलिया निर्माण कार्य बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा किया। उक्त कार्य में ठीकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने जल्द निर्माण कार्य नहीं कराए जाने पर डीएम के घेराव की घोषणा की है। बताते चलें कि दो माह पूर्व ही डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर ठीकेदार को 15 जून तक काम पूरा कराने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश के बाद भी अ‌र्द्धनिर्मित सड़क व पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है, जबकि आसपास के आधा दर्जन गांव के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने का कौआ कोल खड़गपुर बांध ही एकमात्र रास्ता है।

इस संबंध में राम आशीष राय ने बताया कि खड़गपुर, मथार, कासिमपुर के ग्रामीणों द्वारा कई बार डीएम, एसडीओ, सीओ व बीडीओ को लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन आजतक सर्वे कराने का आश्वासन ही मिला है। ग्रामीणों ने बताया की इस संबंध में कई दिनों से मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह से भी गुहार लगाई गई है लेकिन ठीकेदार की मनमानी पर रोक नहीं लग सकी है। खड़गपुर, मथार, कासिमपुर, कसवा, हुसैना, लालदियारा के लोगों को मुख्य सड़क तक जाने को यहीं एक मात्र रास्ता है और ग्रामीण बाढ़ की आशंका से सहमे हैं। बाढ़ आने और निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर ग्रामीण रामाशीष राय, चनद्रशेखर राय, राजो राय, बिटटू झा, पंकज राय, चंदन कुमार, सुमित, शुभम कुमार, आदित्य कुमार, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, पूना तांती, लोलू मोची, शशि पासवान, राजो राय, आलोक वर्धन, शम्भू राय, रामानंद सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी