शराब धंधेबाजों के खिलाफ परोड़ा के ग्रामीणों का हल्ला बोल

बेगूसराय छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा गांव में बुधवार को शराबियों के उत्पात एवं गाली ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:20 PM (IST)
शराब धंधेबाजों के खिलाफ परोड़ा के ग्रामीणों का हल्ला बोल
शराब धंधेबाजों के खिलाफ परोड़ा के ग्रामीणों का हल्ला बोल

बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा गांव में बुधवार को शराबियों के उत्पात एवं गाली गलौज से आजिज ग्रामीणों ने शराब बनाने, पीने-पिलाने वालों के विरोध में हल्ला बोल दिया। कई शराब भट्टी ग्रामीणों ने ध्वस्त कर दिया। हजारों लीटर तैयार शराब एवं कच्चा माल ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया। इस दौरान शराब निर्माताओं एवं ग्रामीणों में झड़प भी हुई। सूचना के बावजूद छौड़ाही पुलिस के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों गढ़पुरा-छौड़ाही पथ को परोड़ा चौक पर जाम कर जमकर नारेबाजी की ।

दरअसल, बुधवार की सुबह महिलाएं दुर्गा माता के दर्शन के लिए जा रही थीं। सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति सड़क पर पड़े हुए थे। उनके शरीर से देसी शराब की बदबू आ रही थी। इसे देखने काफी ग्रामीण वहां जुट गए। इसी दौरान परोड़ा के मुखिया प्रतिनिधि शेख फूलहसन, पूर्व मुखिया सुबोध साह अबोध, पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पंसस पवन कुमार साह, रामकृपाल चौधरी आदि ग्रामीण वहां जमा हो गए। उसके बाद ग्रामीणों ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ हल्ला बोल करने का निर्णय लिया। उसके बाद लगभग 30 जगहों पर हल्ला बोलते हुए हजारों लीटर तैयार शराब नष्ट कर दी। इससे ग्रामीणों व अवैध शराब धंधेबाजों के बीच झड़प भी हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस दी, लेकिन पुलिस परोड़ा नहीं पहुंच सकी। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं गढ़पुरा-छौड़ाही पथ को परोड़ा चौक पर जाम कर धरना पर बैठ गए। इस संबंध में सड़क जाम स्थल पर पहुंचे छौड़ाही ओपी के पुलिस पदाधिकारी एके ओझा का कहना था कि ग्रामीणों ने शराब धंधे वालों के विरुद्ध एक्शन लेने संबंधित ग्रामीणों के सामूहिक हस्ताक्षरित एक आवेदन दिया है। पुलिस सूचना के आधार पर शराब के अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी