बखरी प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय में स्थापित होगा पैड बैंक

बखरी/बेगूसराय। बेगूसराय जिला का बखरी प्रखंड बिहार में एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। यहां के सभी 42 विद्यालयों में लड़कियों के लिए पैड बैंक की स्थापना किए जाने की पहल तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:35 PM (IST)
बखरी प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय में स्थापित होगा पैड बैंक
बखरी प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय में स्थापित होगा पैड बैंक

 बखरी/बेगूसराय। बेगूसराय जिला का बखरी प्रखंड बिहार में एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। यहां के सभी 42 विद्यालयों में लड़कियों के लिए पैड बैंक की स्थापना किए जाने की पहल तेज हो गई है। 

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से प्रेरणा लेकर चार दिसम्बर को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय नदैल चकहमीद में शुरू किए गए पैड बैंक की सफलता को लेकर यह पहल की गई है। इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर सभी 32 मध्य एवं दस उच्च विद्यालय में पैड बैंक स्थापित करने को कहा है। बीईओ, बीएमसी, स्वास्थ्य प्रबंधक पिरामल के अधिकारी को सौंपा गया दायित्व

बीडीओ ने बताया कि चार दिसम्बर को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में यह अनोखा पैड बैंक स्थापित किया गया है। जिसके तहत छात्राओं को निश्शुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सराहनीय पहल से छात्राओं को भरपूर लाभ होगा। वे स्वच्छ और स्वस्थ रहकर स्वास्थ्य का स्तर बेहतर कर सकेंगे। इसके कारण प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ मनीष कुमार और केयर के बीएम हीरालाल को बीईओ के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर सभी विद्यालयों में पैड बैंक की स्थापना करने को कहा गया है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्थापना में अपेक्षित सहयोग करेंगे। इधर स्कूली छात्राओं का स्वास्थ्य में बेहतर संवर्धन तथा आत्मविश्वास में विधि के लिए शुरू किए गए इस पहल की हर ओर प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है स्थानीय स्तर के कर्मियों, पदाधिकारियों की यह पहल सराहनीय है। आज भी अधिकांश लड़कियां झिझक के कारण बाजारों से पैड नहीं खरीद पाती हैं। इसके दूसरे पारंपरिक विकल्प के उपयोग से उनमें विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। स्कूल में उनकी इस बड़ी समस्या का समाधान होगा।

chat bot
आपका साथी