वास स्थल क्रय के लक्ष्य 1154 के विरुद्ध दी सिर्फ आठ को स्वीकृति, डीएम ने जताई नाराजगी

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:45 PM (IST)
वास स्थल क्रय के लक्ष्य 1154 के विरुद्ध दी सिर्फ आठ को स्वीकृति, डीएम ने जताई नाराजगी
वास स्थल क्रय के लक्ष्य 1154 के विरुद्ध दी सिर्फ आठ को स्वीकृति, डीएम ने जताई नाराजगी

बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक् संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविद कुमार वर्मा ने की। बैठक में मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की समीक्षा के दौरान जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 01 हजार 154 के विरूद्ध सिर्फ आठ लाभुकों को स्वीकृति दिए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने अगली बैठक तक इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया। आवास योजना की समीक्षा के दौरान आवास सहायकों द्वारा सही कार्य नहीं किए जाने पर सभी बीडीओ को आवास सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में सामुदायिक शौचालय परिसर के लिए निर्धारित लक्ष्य 458 के विरूद्ध 207 के निर्माण कार्य को कम बताते हुए इसमें प्रगति लाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि फिलहाल 105 सामुदायिक शौचालय परिसर निर्माणाधीन है। आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा के दौरान 1142 मामले लंबित पाए गए। इसको ले डीएम ने खेद व्यक्त किया तथा आरटीपीएस पर प्राप्त आवेदनों की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार खाद्य-आपूर्ति से जुड़े 35 हजार 986 लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने कहा कि पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर गति लाए जाने की आवश्यकता है। बैठक में कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि में गति लाने के निर्देश डीएम ने दिए। न्यायालय में लंबित मामलों में भी आवश्यक कार्रवाई करते हुए शपथ पत्र दायर करने का निर्देश उन्होंने दिया। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल का जल योजना, हर गली नाली पक्कीकरण योजना, पंचायत सरकार भवन आदि से संबंधित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने तथा संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ लंबित योजनाओं को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार समेत सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी