बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट

बेगूसराय। थाना क्षेत्र के समसा-पिपरा पथ में बगरस गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिए। बताया गया कि दहिया गांव के पास स्थित बंधन बैंक की शाखा के कर्मी तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी लूटन राय के पुत्र अमरजीत कुमार मंगलवार की दोपहर बगरस गांव स्थित महिला समूह से रुपये वसूली कर शाखा कार्यालय दहिया जा रहे थे तभी एक बाइक पर तीन युवक विपरीत दिशा से आए और उक्त कर्मी को घेर कर रोक लिए। इसके बाद अज्ञात अपराधियों ने उक्त कर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर कर रुपये देने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:25 PM (IST)
बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट
बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 10 हजार रुपये की लूट

बेगूसराय। थाना क्षेत्र के समसा-पिपरा पथ में बगरस गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिए। बताया गया कि दहिया गांव के पास स्थित बंधन बैंक की शाखा के कर्मी तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी लूटन राय के पुत्र अमरजीत कुमार मंगलवार की दोपहर बगरस गांव स्थित महिला समूह से रुपये वसूली कर शाखा कार्यालय दहिया जा रहे थे, तभी एक बाइक पर तीन युवक विपरीत दिशा से आए और उक्त कर्मी को घेर कर रोक लिए। इसके बाद अज्ञात अपराधियों ने उक्त कर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर कर रुपये देने को कहा। कर्मी के द्वारा आनाकानी करने पर अपराधियों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे बैग लेकर तीनों अपराधी चंदौर गांव की तरफ फरार हो गए। कर्मी ने बताया कि लूटे गए बैग में बगरस गांव स्थित महिला समूह से वसूल किए गए कुल एक लाख 10 हजार रुपये थे। उन्होंने बताया कि रुपये के साथ उक्त अपराधियों ने मोबाइल, टैब तथा उनकी डिवाइस भी छिन ली। बगरस गांव की महिलाओं ने घटना को देख शोर मचाते हुए घटनास्थल की ओर आए, तब तक अपराधी फरार हो गए थे। बताते चलें कि उक्त मार्ग पर विगत दिनों छिनतई की कई घटनाएं घट चुकी है। समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। इधर लूट की बढ़ती घटनाओं से लोगों व व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, वहीं पुलिस छानबीन और प्राथमिकी दर्ज कर शांत बैठ जाती है।

chat bot
आपका साथी