दो बाइकों की टक्कर में दुग्ध व्यवसायी की मौत, दो जख्मी

बेगूसराय थाना क्षेत्र के बेगमसराय मोहनिया ढाला के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की रात दो बाइको

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 09:15 PM (IST)
दो बाइकों की टक्कर में दुग्ध व्यवसायी की मौत, दो जख्मी
दो बाइकों की टक्कर में दुग्ध व्यवसायी की मौत, दो जख्मी

बेगूसराय : थाना क्षेत्र के बेगमसराय मोहनिया ढाला के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की रात दो बाइकों की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार वारिसनगर, समसीपुर निवासी स्व. राम बहादुर यादव के 51 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई, जबकि अन्य बाइक सवार घायल की पहचान बरौनी फ्लैग के मनोज झा के रूप में हुई। दिनेश यादव के स्वजनों ने बताया कि दिनेश बेगूसराय लोहियानगर में दूध व उससे बनी अन्य सामग्रियों का व्यवसाय करते थे। वे गुरुवार को बेगूसराय से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच बेगमसराय मोहनिया ढाला के समीप एनएच 28 पर पीछे से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दिनेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों ने उन्हें बेगूसराय स्थित निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक पर सवार बरौनी फ्लैग निवासी मनोज झा एवं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय निजी क्लिनिक में उपचार के पश्चात बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया । दिनेश यादव बेगूसराय में अपने पुत्र के साथ व्यवसाय करते थे। उनकी मौत से उनके एक पुत्र, एक अविवाहित पुत्री एवं विधवा पत्नी के जीवन यापन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी