मंझौल में सड़क पर उतरे अधिकारी, पोस्टऑफिस में जागरुकता की कमी

बेगूसराय सभी दुकानदार गौर से सुनें सरकार के आदेशानुसार शाम छह बजे सभी दुकानें बंद ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:50 PM (IST)
मंझौल में सड़क पर उतरे अधिकारी, पोस्टऑफिस में जागरुकता की कमी
मंझौल में सड़क पर उतरे अधिकारी, पोस्टऑफिस में जागरुकता की कमी

बेगूसराय : सभी दुकानदार गौर से सुनें, सरकार के आदेशानुसार शाम छह बजे सभी दुकानें बंद हो जाएंगी। पहले शाम सात बजे तक खुली रहती थी, लेकिन सरकार का नया नियम आया है कि रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट क‌र्फ्यू लगा रहेगा। सिर्फ खाने पीने के सामान जैसे होटल, ढाबा आदि नौ बजे तक खुली रह सकती है। बगैर मास्क के कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलें। उक्त बातें जागरुकता अभियान सह मास्क ड्राइव अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा था। सोमवार की दोपहर एसडीएम मंझौल ई. मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ मंझौल सत्येंद्र सिंह, एएसडीओ धर्मेंद्र, चेरिया बरियारपुर के बीडीओ, सीओ सहित भारी सशस्त्र बल के साथ अधिकारियों ने मंझौल बाजार के हालात का जायजा ले रहे थे। इसके बाद अधिकारियों का काफिला चेरिया बरियारपुर के तरफ निकल गया। दृश्य एक (दोपहर 12 : 31 बजे) मंझौल-बखरी रोड में जायजा लेते अधिकारीगण :

मंझौल में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता फैलाने, नियम का पालन करने एवं मास्क चेकिग के लिए अधिकारियों का दल सड़क पर उतर आया। इस दौरान बगैर मास्क लगाए दुकानदारों एवं लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोग जिनके पास मास्क था वे भी मास्क लगाते एवं जिनके पास मास्क नहीं था वे इधर-उधर मुंह छिपाते रहे। हालांकि अधिकारियों का दल जैसे ही बाजार से निकला लोगों की स्थिति पूर्व की तरह हो गई। दृश्य 2 (दोपहर 1:54 बजे) मंझौल पोस्टऑफिस में टूट रहा कोरोना का नियम : मंझौल पोस्टऑफिस में कोरोना को लेकर जारी नियम दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का नियम टूटता दिख रहा था। यहां के अधिकांश कर्मी तो मास्क लगाए हुए थे, परंतु मास्क नाक से नीचे था। जैसे ही एक कर्मी की नजर कैमरे पर पड़ी तो देख कर तुनक गए और कहा, फोटो लेने से कुछ होता है। इस दौरान उनके चेहरे पर सरकारी गाइडलाइन को धता बताने के भाव के साथ कोरोना को लेकर कोई भय नहीं दिख रहा था। दृश्य तीन : नहीं फैलाई जा रही जागरुकता : मंझौल पोस्टआफिस के भीतर लगे बैच पर एक व्यक्ति बैठकर लोगों का फॉर्म भर रहे हैं। बारी-बारी से महिलाएं अपना फॉर्म भरवाने यहां पहुंच रही हैं। इस वक्त दो महिला एवं एक बच्चे हैं। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया है। कोई किसी को मास्क लगाने के बारे में टोकने वाला नहीं दिख रहा है। पोस्टऑफिस में लिक फेल रहने से जरूरी काम से आए खाताधारक इधर-उधर समय काटते देखे गए।

chat bot
आपका साथी