अवैध शराब कारोबारियों से झगड़े में गई नीरज की जान

बेगूसराय रामधारी सिंह दिनकर की धरती सिमरिया में बीते कुछ वर्षों से अवैध कारोबारियो व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:54 PM (IST)
अवैध शराब कारोबारियों से झगड़े में गई नीरज की जान
अवैध शराब कारोबारियों से झगड़े में गई नीरज की जान

बेगूसराय : रामधारी सिंह दिनकर की धरती सिमरिया में बीते कुछ वर्षों से अवैध कारोबारियो व अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम सिमरिया काली स्थान के पास सिमरिया वार्ड संख्या दो निवासी 28 वर्षीय नीरज कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया गया।

घर से दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना

घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या की घटना यह साबित कर रही है कि इस क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है और वे बेखौफ हैं। ग्रामीणों की मानें तो नीरज गांव में हमेशा गलत कार्यो का विरोध करते थे। सोमवार की शाम भी सिमरिया पंचायत भवन के पास नीरज के चचेरे भाई एवं अज्ञात युवकों के बीच अवैध शराब के कारोबार को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद नीरज को उसके चचेरे भाई ने फोन कर बुलाया था। लोग दबी जुबान से इस हत्या में सिमरिया के दुर्दांत अपराधी एवं एपीपी हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं बीहट के कुख्यात अपराधी का नाम ले रहे हैं। 18 जून को चेचेरे भाई की थी शादी : 18 जून को नीरज के चचेरे भाई की शादी होनी थी। दो भाइयों में वे छोटे थे। उन्हें दो पुत्र है। एक पुत्र तीन वर्ष का जबकि एक पुत्र डेढ़ वर्ष का है। दोनों भाई की शादी बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी कामो सिंह की दोनों पुत्री से हुई है। नीरज की शादी करीब छह वर्ष पूर्व हुई थी। वह पहले बंधन फाइनेंस बैंक में काम करते थे। बड़ा भाई धीरज कुमार दरभंगा में बंधन बैंक में काम करते हैं। सिविल ठीकेदार थे नीरज : स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज राजगीर एवं नालंदा में सिविल कार्यो की ठीकेदारी करते थे। लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के कारण इन दिनों वे अपने घर पर ही थे और गांव में शराब बिक्री समेत अन्य असामाजिक गतिविधियों का विरोध करते थे। चकिया ओपी के एसआइ अरविद शुक्ला ने भी इसकी पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी