दिनकर की रचनाओं का अनुशरण करने की जरूरत : डीएम

बेगूसराय। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 113वीं जयंती पर गुरुवार को जीरोमाइल गोलंबर स्थित दिनकर की आदमकद प्रतिमा एवं सिमरिया पंचायत भवन व उनके आवास पर स्थित प्रतिमा पर बेगूसराय के डीएम अरविद कुमार वर्मा बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री सीजेएम एचआर तरुण कुमार बिसई सहित कई अधिकारियों ने माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:10 PM (IST)
दिनकर की रचनाओं का अनुशरण करने की जरूरत : डीएम
दिनकर की रचनाओं का अनुशरण करने की जरूरत : डीएम

बेगूसराय। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 113वीं जयंती पर गुरुवार को जीरोमाइल गोलंबर स्थित दिनकर की आदमकद प्रतिमा एवं सिमरिया पंचायत भवन व उनके आवास पर स्थित प्रतिमा पर बेगूसराय के डीएम अरविद कुमार वर्मा, बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री, सीजेएम एचआर तरुण कुमार बिसई, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, डीडीसी सुशांत कुमार, डीजीएम हेड रिटेल सेल्स बेगूसराय डिविजन मनोज भगत, सीनियर मैनेजर रिटेल सेल्स चंदन कुमार, सीनियर मैनेजर रिटेल सेल्स ओपी वर्मा, मैनेजर रिटेल सेल्स विशाल कुमार आलोक, सीनियर मैनेजर विभाष कुमार सिन्हा, पीआरओ अंकिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी शरद कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, वरीय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी, ओएसडी सह डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, दिलीप सिन्हा, जीरोमाइल इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह, जीरोमाइल ओपी प्रभारी उदय शंकर कुमार आदि ने माल्यार्पण किया। आगत अतिथियों ने दिनकर ग्राम सिमरिया पंचायत भवन एवं दिनकर जी के आवास पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया कृष्णकुमार शर्मा, बबन कुमार सिंह, दिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंवर सिंह, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण प्रियदर्शी, लक्ष्मणदेव कुमार, राजेश कुमार, विनोद बिहारी, अमरदीप कुमार सुमन, राजेंद्र सिंह, शंभू कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, प्रियव्रत कुमार, बबलू कुमार, डा. गोपाल कुमार, कैलाश सिंह आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि दिनकर की रचनाओं का हम सबों को अनुशरण करने की जरूरत है। दिनकर की धरती पर काम करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। दिनकर की रचनाएं सिमरिया के हर घर की दीवार पर लिखी है जो उन्हें जीवंत बनाए हुए है।

chat bot
आपका साथी