सांसद राकेश सिन्हा ने एनटीपीसी-आइओसीएल से 500 बेड के अस्पताल निर्माण की मांग की

50 बेड आइसीयू के भी हों बेगूसराय मुंगेर खगड़िया समस्तीपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत पेट्रोलियम मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री को लिखा पत्र।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:08 PM (IST)
सांसद राकेश सिन्हा ने एनटीपीसी-आइओसीएल से 500 बेड के अस्पताल निर्माण की मांग की
सांसद राकेश सिन्हा ने एनटीपीसी-आइओसीएल से 500 बेड के अस्पताल निर्माण की मांग की

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में आम लोगों की सहायता करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से एनटीपीसी बरौनी प्रबंधन व इंडियन ऑयल बरौनी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया है कि एनटीपीसी व इंडियन ऑयल अपने स्तर से एक 500 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल का निर्माण करवाए। इसमें कम से कम 50 बेड आइसीयू के हों। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण होने से बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर आदि जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तीसरे लहर से पूर्व की तैयारी को लेकर उक्त अस्पताल का निर्माण अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर देश संकट भरे कठिन दौर से गुजर रहा है। बिहार में कोरोना संक्रमण ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे चुनौती भरे माहौल में सरकार के द्वारा हर स्तर पर प्रयास हो रहा है। इसे और तेज करने की जरूरत है। अब संक्रमण का फैलाव तेजी से गांवों की ओर हो रहा है। इस फैलाव के हर स्तर पर रोकने के प्रबंध हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में बरौनी एनटीपीसी को भी समाज की सेवा में आगे आने की जरूरत है। ताकि लोगों को निजी अस्पतालों के भारी-भरकम खर्च से राहत मिले। वहीं पत्र लिखने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्पताल खुलने से आसपास के जिला के लोगों को सुविधा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी