सरकारी नहीं निजी जमीन पर किया गया है सर्वाधिक पौधारोपण

बेगूसराय। जिले में मनरेगा के तहत पौधारोपण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सिर्फ चालू वित्तीय वर्ष वर्ष 2019-20 में जिले में दो लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं परंतु लगाए गए पौधों में से सर्वाधिक निजी जमीन पर किया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में जिले में कुल दो लाख दो हजार पौधे लगाए गए। इसमें से एक लाख 71 हजार दो सौ पौधे निजी जमीन पर लगाए गए हैं। सरकारी जमीन पर लगाए गए पौधों की बात करें तो यहां ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे दो सौ पौधे लगाए गए हैं। जबकि जल संचयन संरचनाओं के किनारे एक हजार आठ सौ पौधे लगाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:36 PM (IST)
सरकारी नहीं निजी जमीन पर किया गया है सर्वाधिक पौधारोपण
सरकारी नहीं निजी जमीन पर किया गया है सर्वाधिक पौधारोपण

बेगूसराय। जिले में मनरेगा के तहत पौधारोपण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सिर्फ चालू वित्तीय वर्ष वर्ष 2019-20 में जिले में दो लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं, परंतु लगाए गए पौधों में से सर्वाधिक निजी जमीन पर किया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में जिले में कुल दो लाख दो हजार पौधे लगाए गए। इसमें से एक लाख 71 हजार दो सौ पौधे निजी जमीन पर लगाए गए हैं। सरकारी जमीन पर लगाए गए पौधों की बात करें, तो यहां ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे दो सौ पौधे लगाए गए हैं। जबकि जल संचयन संरचनाओं के किनारे एक हजार आठ सौ पौधे लगाए गए हैं। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक सड़क व जल संरचना की जमीन को छोड़ अन्य जमीन पर 28 हजार आठ सौ पौधे लगाए गए हैं। विभाग का यह भी दावा है कि लगाए गए पौधों में से 1 लाख 94 हजार 209 पौधे जीवित हैं। बात प्रखंडों की करें, तो शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड में एक भी पौधे नहीं लगाए गए हैं। जबकि मंसुरचक प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत पौधारोपण किया गया है। प्रखंडवार आंकड़ा

प्रखंड सरकारी जमीन पर पौधारोपण, निजी जमीन पर पौधारोपण, जीवित पौधे

बेगूसराय 00 11000 9886

बरौनी 600 8800 8624

वीरपुर 00 6200 5580

मटिहानी 200 3800 3632

शाम्हो अकहा कुरहा 00 00 00

तेघड़ा 00 3400 3328

भगवानपुर 3800 44400 47558

बछवाड़ा 00 5400 4958

मंसुरचक 15800 7000 22800

बलिया 400 00 360

डंडारी 1800 3800 5460

साहेबपुर कमाल 00 200 185

चेरिया बरियारपुर 00 5600 5460

खोदावंदपुर 00 11000 10255

छौड़ाही 1600 11000 11864

बखरी 4600 43400 47196

नावकोठी 200 3800 3678

गढ़पुरा 1800 2400 3805

chat bot
आपका साथी