पंचायत से संसद तक अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ा रही है नीतीश सरकार : प्रदेश अध्यक्ष

बेगूसराय हरहर महादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस के सभागार में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:10 PM (IST)
पंचायत से संसद तक अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ा रही है नीतीश सरकार : प्रदेश अध्यक्ष
पंचायत से संसद तक अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ा रही है नीतीश सरकार : प्रदेश अध्यक्ष

बेगूसराय : हरहर महादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस के सभागार में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सम्मेलन हुआ। जिसमें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमाल, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य व वर्तमान जिलाध्यक्ष रूदल राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. नदीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमाल ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करना होगा। बिहार सरकार छह माह में छह करोड़ लोगों को वैक्सीन दिलाने के संकल्प को पूरा करने के अभियान चला रही है। उन्होंने अकलियत समाज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की। बोले, अल्पसंख्यक समाज के उत्थान को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं वादा करता हूं कि अल्पसंख्यक समाज को मुख्यधारा में लाऊंगा। हम सेवा करने वाले हैं, हम को वोट की चिता नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम काम पर आधारित हैं, कास्ट पर नहीं। हम क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज्म को बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस एकमात्र बयान से नीतीश कुमार और उनके नेतृत्व वाली सरकार की मंशा साफ हो गई थी। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए कई ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारा, जिसका दूरगामी व सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राजनीतिक रूप से इन योजनाओं का असर दिखा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने पंचायत से संसद तक हर राजनीति का स्तर पर अल्पसंख्यक की भागीदारी में वृद्धि की है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन के हर संवर्ग में अल्पसंख्यकों की संख्यात्मक भागीदारी को बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नियंत्रण अधीन 3 योजनाएं चलाई जा रही हैं। नया सवेरा योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सशक्तिकरण है। पूर्व सांसद डा. मोनाजिर हसन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अल्पंसख्यकों का सही मायनों में विकास संभव है। मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह ने सरकार के विकास कर्यों को जनजन तक पहुंचाने की बात कही। मौके पर नगर अध्यक्ष डा. मेराज, सरवार आजाद, मो. इब्राहिम, हाजी अशफाक, मो. अकील अख्तर, मेराज अख्तर दाना, देव कुमार, अरुण कुमार गांधी, धर्मेंद्र पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी