मिशन इंद्रधनुष चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेगूसराय। शून्य से पांच वर्ष तक के बचों को संपूर्ण टीकाकरण के लिए जिला के छह प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रति आमजनों में प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर जिला को चेतना रथ उपलब्ध कराया है। चेतना रथ को शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम सिंह ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:24 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मिशन इंद्रधनुष चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेगूसराय। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण के लिए जिला के छह प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रति आमजनों में प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर जिला को चेतना रथ उपलब्ध कराया है। चेतना रथ को शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम सिंह ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएस डॉ. केएम वर्मा ने कहा कि यह चेतना रथ जिला में आमजनों के बीच मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में ऑडियो विजुअल तरीके से प्रचार-प्रसार करेगा। डीआइओ डॉ. हरेराम ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम जिला के बेगूसराय सदर, बेगूसराय अर्बन, बछवाड़ा, बरौनी, वीरपुर एवं बखरी में चल रहा है। कार्यक्रम दो दिसंबर से आरंभ है, जो 12 तक चलेगा। मौके पर डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. गीतिका शंकर, यूनिसेफ के जीपी संजय, जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम, डीसीएम कुणाल कुमार एवं राजस्व पदाधिकारी धनंजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी