निर्माणाधीन पुलिया की दीवार गिरने से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत

बेगूसराय शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया अकहा पथ स्थित सोनबर्षा पीपरपांती के समीप निर्माणाधीन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:25 PM (IST)
निर्माणाधीन पुलिया की दीवार गिरने से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत
निर्माणाधीन पुलिया की दीवार गिरने से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत

बेगूसराय : शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया अकहा पथ स्थित सोनबर्षा पीपरपांती के समीप निर्माणाधीन पुलिया की दीवार गिरने से दबकर कुरहा निवासी मनोज पासवान के 15 वर्षीय पुत्र करण पासवान की मौत हो गई। सलहा सैदपुर बरारी पंचायत एक में उक्त निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग बलिया द्वारा स्थानीय ठीकेदार द्वारा कराया जा रहा था और मृतक कार्यस्थल पर काम में लगा था। देर रात अचानक पुलिया की एक दीवार भरभरा कर गिर गई और करण दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए पांच घंटे तक शव घर पर रखे रखा।

शुक्रवार को मृतक का शव उसके गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वह अपने परिवार का इकलौता चिराग व एक मात्र कमाने वाला सदस्य था। पुलिया निर्माण कार्य में नाबालिग को बतौर मजदूर रखे जाने के संबंध में बलिया ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ तबरेज आलम ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है वहीं शाम्हो पुलिस ने मजदूर की मौत की पुष्टि करते हुए मृतक के उम्र के संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की। मृतक के आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि के अनुसार उसकी उम्र 14 वर्ष नौ माह है। बताते चलें कि मामले की लीपापोती के क्रम में मृतक के पिता द्वारा शाम्हो थाना में निजी मकान की दीवार गिरने से मौत होने संबंधी आवेदन दिलाया गया है जो जांच का विषय है।

chat bot
आपका साथी