पुरुषों ने जमकर उड़ाई कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, महिलाओं ने दिया अनुशासन का परिचय

बेगूसराय सरकार के निर्देशानुसार रविवार से 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:51 PM (IST)
पुरुषों ने जमकर उड़ाई कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, महिलाओं ने दिया अनुशासन का परिचय
पुरुषों ने जमकर उड़ाई कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, महिलाओं ने दिया अनुशासन का परिचय

बेगूसराय : सरकार के निर्देशानुसार रविवार से 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य आरंभ हुआ। इसके तहत शहर के दिनकर कला भवन में भी जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन की व्यवस्था की थी। सुबह नौ बजे से यह कार्य आरंभ होना था। परंतु, करीब साढ़े 11 बजे से इसे शुरु किया जा सका। वहीं, वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की इतनी अधिक भीड़ जुट गई कि उसे कंट्रोल करने में प्रशासन के पसीने छूट गए। इससे परेशान कुछ सिपाही तो अलग-थलग होकर वृक्षों के नीचे छांव में जाकर बैठ गए। इस दौरान पुरुषों की भीड़ जहां शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आए तो वहीं महिलाएं न सिर्फ शारीरिक दूरी का पालन करतीं दिखें, बल्कि सभी मास्क और हाथों में सैनिटाइजर भी लेकर खड़ी नजर आईं।

भीड़ को देखते हुए आगे बढ़ गए एसडीओ : सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी दिनकर कला भवन में करीब पौने बारह बजे पहुंचे। यहां पर लगी भीड़ और उड़ रही शारीरिक दूरी की धज्जियों को उन्होंने खुद देखा, मगर कुछ कहे बगैर ही आगे बढ़ गए। वो दूसरे रास्ते से घूमकर दिनकर हॉल के अंदर पहुंचे और वैक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सिनेशन टीम को कई हिदायतें भी दी और नियम के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। जादा अंग्रेजी नै पाढ़ो : अधिकारी जब हॉल में प्रवेश किए तो उन्होंने प्रवेश के साथ ही वहां पर तैनात जवानों को भीड़ नियंत्रित करने से संबंधित कुछ निर्देश दिया। मगर इसी बीच वहां मौजूद भीड़ में से पीछे से किसी ने कहा कि जादा अंग्रेजी नै पाढ़ो, मतलब ज्यादा नियम कानून मत समझाईये, अपनी व्यवस्था देखिए। शायद उसकी यह टिप्पणी हॉल में जुटी भीड़ और वैक्सिनेशन की अव्यवस्था को लेकर थी।

chat bot
आपका साथी