जनशिक्षा निदेशक के विरुद्ध आंदोलन का निर्णय

बेगूसराय। जिला साक्षरता कार्यालय सभागार में मंगलवार को साक्षरता कर्मी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 04:58 PM (IST)
जनशिक्षा निदेशक के विरुद्ध आंदोलन का निर्णय
जनशिक्षा निदेशक के विरुद्ध आंदोलन का निर्णय

बेगूसराय। जिला साक्षरता कार्यालय सभागार में मंगलवार को साक्षरता कर्मी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक प्रखंड समन्वयक अशोक पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा के द्वारा साक्षरताकर्मियों के विरुद्ध साजिश रचकर उसे हटाने का आरोप लगाया गया। बैठक में जनशिक्षा निदेशक के विरुद्ध संपूर्ण राज्य में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। आंदोलन की शुरुआत गुरुवार को डीएम को मांग पत्र समर्पित कर व जिला शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन कर किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए साक्षरता सचिव एसएन आजाद ने कहा, मुख्य सचिव व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से भी वार्ता करने का समय लिया गया है। उन्होंने कहा, जनसरोकार से वास्ता रखने वाले साक्षरताकर्मियों को किसी भी सूरत में उसके अधिकार से वंचित होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साक्षरताकर्मियों से संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। मौके पर जितेंद्र जीतू, रामकिशोर प्रसाद, रुक्मिणी कुमारी, रामानंद, रंजन कुमार, विजय ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी