साक्षरता कर्मियों में जनशिक्षा निदेशक के प्रति आक्रोश

बेगूसराय। जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा के बयान से आक्रोशित प्रखंड साक्षरता कर्मियों की बैठक बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 06:16 PM (IST)
साक्षरता कर्मियों में जनशिक्षा निदेशक के प्रति आक्रोश
साक्षरता कर्मियों में जनशिक्षा निदेशक के प्रति आक्रोश

बेगूसराय। जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा के बयान से आक्रोशित प्रखंड साक्षरता कर्मियों की बैठक बुधवार को प्रखंड साक्षरता सभागार में हुई। जिसमें 24 मई को समाहरणालय के समक्ष प्रस्तावित धरना कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने जनशिक्षा निदेशक के बिना प्रमाण के बयानबाजी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं का कहना था कि जनशिक्षा निदेशक विनोदानंद झा द्वारा बगैर कोई सबूत के साक्षरताकर्मी की सेवा समाप्त हो जाने वाली बयान से साक्षरताकर्मी आहत हैं। साक्षरतकर्मी महासंघ बेगूसराय 24 मई को समाहरणालय पर एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन एवं जनशिक्षा निदेशक का पुतला दहन करने का फैसला लिया है। मांगों को लेकर 24 मई को जिलास्तरीय धरना एवं 26 मई को प्रखंड स्तर पर जनशिक्षा निदेशक का पुतला दहन आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी प्रेरक वरीय प्रेरक, टोला सेवक एवं शिक्षा सवयंसेवक शामिल होंगे। बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयक रणवीर कुमार रमण, लेखा समन्वयक गजेंद्र पंडित, वरीय प्रेरक नंददेव कुमार, निरंजन कुमार, राजेश कुमार, शिक्षा स्वयं सेवक मो. मिन्हाज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी