मैट्रिक-इंटर के दिव्यांग विद्यार्थियों को सर्वशिक्षा से मिलेगा दस हजार का प्रोत्साहन

बेगूसराय। सरकार के निर्देशानुसार अब सर्वशिक्षा कार्यालय भी दिव्यांग विद्यार्थियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की तैयारियों में जुट गया है। अब तक सभी मैट्रिक-इंटर के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग से दस-दस हजार इंटर में 15 व आठ हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है। जबकि दिव्यांगों को इसके अलावा भी दस हजार और आठ हजार की राशि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:03 PM (IST)
मैट्रिक-इंटर के दिव्यांग विद्यार्थियों को सर्वशिक्षा से मिलेगा दस हजार का प्रोत्साहन
मैट्रिक-इंटर के दिव्यांग विद्यार्थियों को सर्वशिक्षा से मिलेगा दस हजार का प्रोत्साहन

बेगूसराय। सरकार के निर्देशानुसार अब सर्वशिक्षा कार्यालय भी दिव्यांग विद्यार्थियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की तैयारियों में जुट गया है। अब तक सभी मैट्रिक-इंटर के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग से दस-दस हजार इंटर में 15 व आठ हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है। जबकि दिव्यांगों को इसके अलावा भी दस हजार और आठ हजार की राशि दी जाएगी।

सर्वशिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग बीसी-2 की बालिकाओं को मैट्रिक में प्रथम स्थान करने पर दस हजार, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उच्च जाति अल्पसंख्यक सहित को दस हजार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के बालक को दस हजार, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के छात्रों-छात्राओं को दस हजार एवं मुख्यमंत्री अनुसूचजित जाति, अनुसूचित जन जाति मेधावृति योजना के अंतर्गत बालक-बालिकाओं को प्रथम आने पर दस एवं द्वितीय आने पर आठ हजार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। समग्र शिक्षा कार्यालय के समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी मो. मुश्ताक ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी सभी अखबरों में विज्ञापन के माध्यम से भी प्रकाशित की जा चुकी है। समावेशी शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की मदद से इसका और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी