भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

बेगूसराय। पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण मंझौल अनुमंडल के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं खरीफ फसलों का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिससे किसानों में मायूसी छाने लगी है। मंझौल पंचायत तीन के दर्जनों लोगों के घर में बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों को घर में रहने के साथ-साथ अनाज रहते भोजन बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:36 PM (IST)
भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

बेगूसराय। पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण मंझौल अनुमंडल के कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं खरीफ फसलों का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिससे किसानों में मायूसी छाने लगी है। मंझौल पंचायत तीन के दर्जनों लोगों के घर में बारिश का पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों को घर में रहने के साथ-साथ अनाज रहते भोजन बनाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण अनिकेत कुमार, आशु कुमार, प्रिस कुमार, हर्षित कुमार आदि लोगों ने बताया कि चार दिनों से पानी जमा होने से घरों से निकलना मुहाल हो गया है। मंझौल मधुवन निवासी पार्वती देवी ने कहा कि बौआ सुखा चूड़ा फांक कर जीवन काट रहलियो हन, यहां के लोग जलजमाव के बीच जीने को मजबूर हैं। इस संबंध में ग्रामीण अनमोल कुमार शरण, पंसस सह भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, जयप्रकाश गुप्ता, एससीएसटी के नेता राजेन्द्र पासवान सहित अन्य ने बताया जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

chat bot
आपका साथी