दूसरे दिन भी सड़कों पर जारी रहा मास्क जांच अभियान

बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार के संयुक्त आदेश के आलोक में सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:21 PM (IST)
दूसरे दिन भी सड़कों पर जारी रहा मास्क जांच अभियान
दूसरे दिन भी सड़कों पर जारी रहा मास्क जांच अभियान

बेगूसराय : डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार के संयुक्त आदेश के आलोक में सोमवार को भी शहर की विभिन्न सड़कों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न सड़कों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने पैदल यात्री से लेकर साइकिल, मोटर साइकिल, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों में मास्क जांच किया तथा बिना मास्क चल रहे लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की। जांच के दौरान अधिकारियों ने लोगों को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया।

बताते चलें कि मास्क जांच के लिए डीएम व एसपी संयुक्त आदेश जारी कर विभिन्न स्थलों पर पुलिस बल के साथ अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है। मास्क जांच के लिए ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक सहायक योजना पदाधिकारी उमानाथ झा एवं पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमार, कचहरी चौक से नगर थाना होते हुए नगर पालिका चौक तक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा एवं पुअनि वरूण कुमार, कचहरी, समाहरणालय, सिविल कोर्ट, नबाब चौक एवं नगर पालिका तक एसडीसी सुनंदा कुमारी, अमूल रत्न एवंसअनि भोला कुमार, नगर पालिका चौक से काली मंदिर होते हुए महिला कॉलेज तक एसडीसी प्रभाकर कुमार एवं सअनि अरूण कुमार सिंह, महिला कॉलेज से चांदनी चौक विष्णुपुर खातोपुर तक डीसीओ वीरेंद्र शर्मा एवं सअनि अशोक पासवान, काली स्थान चौक से हेमरा चौक तक डीपीओ राजकमल कुमार एवं पुअनि प्रेम प्रसाद पाल, नगर थाना चौक से कर्पूरी स्थान मस्जिद तक एएसडीएम राजेश कुमार एवं सअनि आलम गिर, कर्पूरी स्थान से चट्टी रोड डॉ. प्रमिला रोड होते हुए बीपी स्कूल चौक तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन एवं पुअनि सुभाष नारायण सिंह, कर्पूरी स्थान से हरहर महादेव चौक तक एसडीसी अनीश कुमार एवं सअनि परवेश्वर यादव, ट्रैफिक चौक से पावर हाउस चौक तक एसडीसी संजीत कुमार एवं सअनि रामप्रवेश तिवारी, पावर हाउस चौक से जीरोमाइल तक जिला अवर निबंधक ऋषि कुमार एवं सअनि अनिल कुमार पासवान, जीरोमाइल से बीहट चांदनी चौक तक श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा एवं सअनि महामाया प्रसाद तथा पावर हाउस चौक से कर्पूरी स्थान चौक तक अधिकारी के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमरे आलम एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में सअनि सुनील कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी