बुधवार को भी चलाया गया मास्क जांच अभियान

बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण पर रोक लगाने के लिए डीएम अरविद कु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:48 PM (IST)
बुधवार को भी चलाया गया मास्क जांच अभियान
बुधवार को भी चलाया गया मास्क जांच अभियान

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण पर रोक लगाने के लिए डीएम अरविद कुमार वर्मा द्वारा जारी निर्देश के आलोक में बुधवार को विभिन्न सड़कों पर अधिकारियों की टीम ने मास्क जांच अभियान चलाया। शहर के महिला कॉलेज से विष्णुपुर-खातोपुर तक जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा, काली स्थान से हेमरा चौक तक शिक्षा विभाग के डीपीओ राजकमल कुमार, ट्रैफिक चौक से पावर हाउस चौक तक एसडीसी संजीत कुमार, समाहरणालय के समीप एसडीसी सुनंदा कुमारी समेत डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त अन्य अधिकारियों ने भी मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान पैदल व वाहन में सफर कर रहे बिना मास्क वाले यात्रियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही जांच अभियान में शामिल अधिकारियों ने लोगों को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मास्क का प्रयोग सबसे कारगर उपाय है और लोगों को इस प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

बुधवार को जिले में 111 और मिले कोरोना संक्रमित

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस से 111 व्यक्ति और कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 08 हजार 925 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित 13 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। यहां स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 08 हजार 264 हो गई है। वर्तमान में यहां एक्टिव मामलों की संख्या 619 है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिग एवं कंटेनमेंट जोन के निर्धारण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। डीएम ने लोगों से नजदीक के टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के इस समय में सभी को संयम बरतने की जरूरत है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ हाथों की सफाई, शारीरिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का प्रयोग करने की अपील की है। किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण महसूश होने पर तत्काल स्थानीय पीएचसी में संपर्क करने की अपील भी उन्होंने लोगों से की। ताकि ससमय जांच एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई संभव हो सके। कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी, परामर्श व शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243-222835 पर संपर्क करने की अपील भी उन्होंने जिलेवासियों से की है।

chat bot
आपका साथी