छौड़ाही में शराब भट्ठी ध्वस्त, बरौनी जंक्शन से 315 बोतल शराब बरामद

बेगूसराय छौड़ाही ओपी क्षेत्र की एकंबा पंचायत अंतर्गत कावर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 09:32 PM (IST)
छौड़ाही में शराब भट्ठी ध्वस्त, बरौनी जंक्शन से 315 बोतल शराब बरामद
छौड़ाही में शराब भट्ठी ध्वस्त, बरौनी जंक्शन से 315 बोतल शराब बरामद

बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र की एकंबा पंचायत अंतर्गत कावर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में तैयार एवं अर्ध निर्मित देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो धंधेबाज को शराब बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बरौनी जीआरपी एवं सीआइबी गढ़हरा के द्वारा संयुक्त रूप से बरौनी जंक्शन पर चलाए गए जांच पड़ताल अभियान में 315 बोतल देसी शराब बरामद की गई।

छौड़ाही : छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एकंबा पंचायत के कावर झील परिक्षेत्र में जलजमाव के बीच ऊंची मिट्टी के टीले पर शराब धंधेबाज अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण एवं बिक्री करते हैं। सूचना का सत्यापन किया गया तो सत्य पाया गया। इसके बाद पुलिस की टीम बनाकर सघन छापेमारी की गई। एक जगह मिट्टी के टीले पर दर्जनों भट्ठी पर शराब कारोबारी देसी शराब बना रहे थे। पुलिस ने उक्त जगह से 45 लीटर तैयार देसी शराब बरामद की, जबकि सैकड़ों लीटर अ‌र्द्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट कर दी। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अन्य सामान जब्त कर लिया गया है एवं मौके से गिरफ्तार शराब धंधेबाज छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा निवासी बबलू सहनी एवं चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चंदन सहनी को शराबबंदी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरौनी : सोमवार को बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम एवं सीआइबी, गढ़हरा के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन जांच-पड़ताल अभियान के दौरान बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या- आठ के पश्चमी छोर से छह सौ एमएल की 94 बोतल देसी शराब एवं तीन सौ एमएल की कुल 221 बोतल देसी शराब लावारिस हालत में बरामद की गई। पुलिस की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी वहां से भाग निकला। बरौनी जीआरपी ने मामले में अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी