चलिए, कोरोना से बचाव में सुनिश्चित करें अपनी भागीदारी

बेगूसराय कोरोना की दूसरे लहर में गांव के एक ही परिवार के सात लोगों को कोरोना संक्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:32 PM (IST)
चलिए, कोरोना से बचाव में सुनिश्चित करें अपनी भागीदारी
चलिए, कोरोना से बचाव में सुनिश्चित करें अपनी भागीदारी

बेगूसराय : कोरोना की दूसरे लहर में गांव के एक ही परिवार के सात लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद युवाओं में ऐसी चेतना आई कि पूरे इलाके को ही कोरोना मुक्ति का अभियान छेड़ दिया है। कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता और साफ-सफाई की जैसे लहर दौड़ गई है। बात हो रही है छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपड़ पंचायत की।

रविवार को नारायणपीपड़ गांव के एक मोहल्ले में बड़ा टैंक में सैनिटाइजर का घोल लेकर छिड़काव कर रहे चंदन सहनी, उत्तम सहनी, हरी सहनी, मोहम्मद फिरोज, किशोर कुमार, राजेश पोद्दार आदि ने बताया कि देख रहे हैं यह इलाका अत्यंत सघन आबादी वाला है। एक परिवार के सात व्यक्ति समेत गांव में एक दर्जन कोरोना मरीज हैं। बाहर कामकाज में लगे कामगार भी रोजाना गांव लौट रहे हैं। लोगों में कोरोना से बचाव और सावधानी के संबंध में जागरुकता का भी अभाव है। ऐसी स्थिति में कोरोना के तीव्र फैलाव की आशंका थी। हम युवाओं ने विचार कर शनिवार से नारायणपीपड़ गांव से सैनिटाइजर छिड़काव, जागरुकता एवं मास्क वितरण अभियान शुरू किए हैं। अब तक पांच सौ से ज्यादा घर एवं कई मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा चुका है। बड़ी जाना, पनसल्ला, सोनापुर, किरमूडीह समेत तमाम इलाके में जब तक कोरोना वायरस की रफ्तार कम ना हो जाए, तब तक अभियान अनवरत चलेगा। युवाओं ने बताया कि इस कार्य में खर्च होने वाले सारे खर्च हम सभी युवा आपस में चंदा कर वहन करते हैं। किसी से कोई मदद नहीं ले रहे हैं। क्योंकि इस कोरोना काल में हमारी आपकी भी कुछ भागीदारी होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी