भय व भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव के लिए सघन वाहन जांच जारी

बेगूसराय। अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में आगामी विस चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शनिवार को मंझौल ओपी क्षेत्र के आरसीएस कॉलेज के समीप सुरक्षा बलों के दर्जनों जवान एवं मंझौल ओपी की पुलिस सघन वाहन अभियान जांच चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:40 PM (IST)
भय व भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव के लिए सघन वाहन जांच जारी
भय व भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव के लिए सघन वाहन जांच जारी

बेगूसराय। अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में आगामी विस चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शनिवार को मंझौल ओपी क्षेत्र के आरसीएस कॉलेज के समीप सुरक्षा बलों के दर्जनों जवान एवं मंझौल ओपी की पुलिस सघन वाहन अभियान जांच चला रही है। इस दौरान आने जाने वाले हर चार चक्का वाहनों को रोककर सुरक्षाबल विशेष गाड़ी की डिक्कियों को खुलवा कर एवं उसमें रखे सामान, बैग आदि की जांच कर रहे हैं। चुनाव को लेकर उक्त जवानों का कैंप एमएस कॉलेज में लगाया गया है। चेकिग के दौरान बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों को भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। इसको लेकर हम लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान जांच पड़ताल के क्रम में किसी भी गाड़ी में कोई गैरकानूनी सामान नहीं मिला। मंझौल-रोसड़ा पथ में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से आने जाने वाले हर वाहनों में हड़कंप मचा रहा। मंझौल ओपी पुलिस के अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि आगामी तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर ओपी क्षेत्र में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन दिन रात एक किए हुए है।

chat bot
आपका साथी